scriptघर में सोलर पैनल लगाने पर प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, सब्सिडी का भी फायदा | Exemption in property tax on installing solar panels at home, benefit of subsidy also | Patrika News
भोपाल

घर में सोलर पैनल लगाने पर प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, सब्सिडी का भी फायदा

Solar Panel : अब आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। इसके लिए लगने वाले प्लांट की लागत पर 30 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ही आपको नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स में छूट भी दे

भोपालApr 12, 2025 / 08:25 am

Avantika Pandey

Benefit of Solar Panel

Benefit of Solar Panel

Solar Panel : अब आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। इसके लिए लगने वाले प्लांट की लागत पर 30 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ही आपको नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स में तीन हजार रुपए तक की छूट भी देगा। यही नहीं, कॉलोनाइजर्स को और बड़े प्लाट पर बिल्डिंग परमिशन लेने पर सोलर ऊर्जा का उपयोग अनिवार्य किया जाएगा।
ये भी पढें – घर में सोलर पैनल लगाने से पहले जान ले ये नियम

केंद्र सरकार ने भोपाल का चयन सोलर सिटी के रूप में किया है। इसमें शहर की कुल बिजली खपत (4.5 मेगावॉट प्रतिदिन ) का दस प्रतिशत हिस्सा सोलर के जरिए उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में सरकारी इमारतों पर पैनल लगाए जा रहे हैं।

एक यूनिट बिजली बनाने 80 हजार का खर्च

प्रति घंटे एक यूनिट बिजली उत्पादन करने वाले प्लांट की कीमत अभी करीब 80 हजार रुपए है। इसमें 24 हजार रुपए की सब्सिडी(Benefit of Solar Panel) के बाद कीमत महज 56 हजार रुपए होगी। खास बात यह है कि प्लांट महज 150 वर्गफीट में लग जाता है। इससे एक दिन में पांच यूनिट तक बिजली बन जाती है। यदि पूरी एक हजार फीट की छत का उपयोग करें तो घर में बिजली की जरूरत पूरी हो जाती है।
ये भी पढें – तूफान ने मचाई तबाही, बारिश के साथ ओलावृष्टि, कई जगहों पर पेड़ धराशायी

सोलर प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके नियम और निर्माण का आकार प्रकार तय किया जा रहा है।हरेंद्र नारायण, निगमायुक्त

Hindi News / Bhopal / घर में सोलर पैनल लगाने पर प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, सब्सिडी का भी फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो