scriptवक्फ बिल के विरोध में धरना, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक | Dharna against Wakf Bill, traffic will be diverted | Patrika News
भोपाल

वक्फ बिल के विरोध में धरना, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

Route Divert : वक्फ बिल के विरोध में गुरुवार को सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में धरना दिया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहेंगे। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर पूरे देश में बिल के खिलाफ धरना दिया जा रहा है।

भोपालApr 10, 2025 / 08:08 am

Avantika Pandey

Waqf Bill
Route Divert : राजधानी भोपाल में वक्फ बिल(Waqf Bill) के विरोध में गुरुवार को सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में धरना दिया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहेंगे। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर पूरे देश में बिल के खिलाफ धरना दिया जा रहा है। दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच यह कार्यक्रम होगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यह विरोध शांतिपूर्वक होगा। जिसके चलते लोगों से अपील की गई कि वे बैनर पोस्टर लेकर धरने में न आए। ट्रैफिक की समस्या और सड़क पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए लोगों से कहा गया कि वे चार पहिया से आने से बचें।
ये भी पढें – BJP सांसद ने कहा- वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले चच्चा-मम्मा जाएंगे जेल

वक्फ बोर्ड(Waqf Bill अधिनियम के विरोध में गुरुवार को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच सेन्ट्रल लाइब्रेरी परिसर में विरोध सभा होने जा रही है। पुलिस ने यहां के ट्रैफिक के डायवर्जन का प्लान जारी किया। 2 से 4 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
ये भी पढें – भोपाल में वक्फ बोर्ड की सबसे ज्यादा संपत्ति, जानिए हिसाब-किताब

ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन(Route Divert)

● लिली चौराहा से हमीदिया रोड जाने वाले दोपहिया वाहन तलैया काली मंदिर, चार बत्ती, बुधवारा, मोती मस्जिद, सदर मंजिल, ईमामी गेट होते हुए रॉयल मार्केट आ-जा सकेंगे।
● पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से संगम तिराहा के बीच वाहन प्रतिबंधित।

● भारी वाणिज्यिक वाहनों के हमीदिया रोड से आवागमन पर रोक रहेगी।

● मुख्य रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म-1 की ओर जाने वाले यात्रियों को प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन और बजरिया तिराहा होकर मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Bhopal / वक्फ बिल के विरोध में धरना, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

ट्रेंडिंग वीडियो