कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुवाई में सतनवाड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों ने कलेक्टर को अपने वेतन संबंधी यह शिकायत की। कर्मचारियों ने बताया कि हमारे वेतन से अकारण ही हर माह तीन हजार रुपए काटे जा रहे हैं, साथ ही वेतन भी एक माह की देरी आ रहा है।
यह भी पढ़ें:
एमपी की बड़ी नदी सूखी, 470 किमी लंबे इलाके में मच गया हाहाकार यह भी पढ़ें: एमपी में दो से अधिक संतानों पर बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर सतनवाड़ा स्थित इंजीनियरिंग कालेज यूआईटी आरजीपीबी के आधा सैंकड़ा आउटसोर्स कर्मचारी जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने बताया कि पिछले 4 साल से वेतन से 3 हजार रुपए की कटौती की जा रही है। वेतन भी एक माह देरी से आता है।
पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि हम इस संबंध में कॉलेज प्रमुख से लेकर आउटसोर्स कंपनी के जिम्मेदारों को अवगत करा चुके हैं, पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वेतन से यह पैसे क्यों काटे जा रहे है, इसके बारे में कॉलेज प्रबंधन से लेकर उनकी कंपनी भी कोई जानकारी नहीं दे रही। कर्मचारियों ने कलेक्टर से अपने काम का पूरा वेतन दिलाने की मांग की। इस पर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने श्रम अधिकारी से मामले में कार्रवाई करने के आदेश दे दिए।
आउटसोर्स कर्मचारी विजय सिंह ने बताया कि कॉलेज में करीब 50 आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं। हमारे वेतन में से हर माह कभी 3 हजार तो कभी 2 हजार रुपए बिना किसी कारण से काट लिए जाते हैं। इतना ही नहीं वेतन कभी भी समय पर नहीं मिलता, जबकि हम लोग समय पर पूरा काम करते है।
कर्मचारियों के मुताबिक न तो उन्हें कोई बोनस मिलता है और न ही ईपीएफ खातों में जो कमी है, उसको सुधारा जा रहा है। वे कई बार संबंधित अधिकारियों से बात कर चुके हैं लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अब पीड़ित कर्मचारियों ने मामले में कलेक्टर रविन्द्र चौधरी से कार्रवाई की मांग की।