scriptकमिश्नरेट ने पहली बार दी ऐसी सजा, ड्यूटी से गायब हुई ACP तो छिन गई बड़ी जिम्मेदारी | Commissionerate Action ACP Anita Prabha Sharma missed her duty DCP remove her 2 police stations responsibility | Patrika News
भोपाल

कमिश्नरेट ने पहली बार दी ऐसी सजा, ड्यूटी से गायब हुई ACP तो छिन गई बड़ी जिम्मेदारी

Commissionerate Action : भोपाल कमिश्नरेटट में पहली बार किसी पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है। महाशिवरात्रि पर ACP को ड्यूटी से नदारद रहना भारी पड़ गया। DCP जोन 3 ने कार्रवाई स्वरूप उनसे दो थानों का प्रभार वापस ले लिया है।

भोपालMar 02, 2025 / 05:13 pm

Faiz

Commissionerate Action
Commissionerate Action : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कमिश्नरेटट में पहली पर किसी आला पुलिस अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। दरअसल, महाशिवरात्रि के दिन एसीपी अनीता प्रभा शर्मा को शहर से गुजरने वाली शोभा यात्राओं के लिए तैनात किया गया था, लेकिन एसीपी ड्यूटी पर तैनात नहीं हुईं, जिसके चलते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। ACP के ड्यूटी से गैरहाजिर होने के चलते उनसे दो थानों का प्रभार वापस ले लिया गया है। बता दें कि, ये कार्रवाई डीसीपी जोन-3 रिजाय इकबाल द्वारा की गई है।
बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के दिन शहर के संवेदनशील इलाकों से शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। जिस संवेदनशील इलाके से शोभा यात्रा निकाली जा रही थी, वहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जानी थी। इसी सतर्कता के मद्देनजर एसीपी अनीता प्रभा शर्मा ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए मौके पर तैनात किया गया थ, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते एसीपी शर्मा उस दिन ड्यूटी से गैरहाजिर थी। ऐसे में ये जानकारी जैसे ही विभाग के आला अदिकारियों को लगी तो एसीपी के खिलाफ तुंरत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें- फेमस होने के लिए शहर को ही बदनाम कर दिया, Reel में कही इतनी शर्मनाक बात, अब मांगती फिर रही माफी

अब सिर्फ एक थाने का प्रभार बचा

कार्रवाई के तहत डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ने एसीपी अनीता प्रभा शर्मा से शहर के कोतवाली और तलैया थाने का प्रभार वापस ले लिया है। ऐसे में अब एसीपी शर्मा के पास सिर्फ श्यामला हिल्स थाने का प्रभार रह गया है।
यह भी पढ़ें- सौरभ शर्मा के बाद एक और करोड़पति कर्मचारी गिरफ्तार, आमदनी 60 लाख- संपत्ति निकली करोड़ों में, कौन है निलंबित ARO राजेश परमार?

दो ACP संभालेंगे उन थानों का प्रभार

बता दें कि, कमिश्नरेट के दौरान इस तरह की सजा किसी अधिकारी को पहली बार दी गई है। यानी ऐसा पहली बार है, जब किसी अफसर से थाने का प्रभार ही वापस लिया गया हो। बता दें कि, एसीपी अनीता प्रभा शर्मा के पास शहर के कोतवाली थाना, तलैया थाना और श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन अब उनके पास सिर्फ एक थाने का प्रभार रह गया है। वहीं, दूसरी तरफ कोतवाली थाने का प्रभार शाहजहानाबाद एसीपी निहित उपाध्याय को दिया गया है, जबकि तलैया थाने का प्रभार हनुमानगंज एसीपी राकेश बघेल को दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / कमिश्नरेट ने पहली बार दी ऐसी सजा, ड्यूटी से गायब हुई ACP तो छिन गई बड़ी जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो