60 साल के हुए सीएम मोहन यादव, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई
CM Mohan Yadav Birthday : मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 25 मार्च को 60 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर देश भर के दिग्गज उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
CM Mohan Yadav Birthday : मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 25 मार्च को 60 साल के हो गए हैं। मोहन यादव का जन्म उज्जैन में 25 मार्च 1965 को दिवंगत पूनमचंद यादव और लीलाबाई यादव के घर में हुआ था। एक छात्र नेता से लेकर प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री तक का उनका सफर शैक्षिक उत्कृष्टता, राजनीतिक सूझबूझ और जनकल्याण के प्रति अटूट समर्पण का जीवंत उदाहरण है। जन्मदिन के इस खास मौके पर एमपी समेत देश भर के दिग्गज उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर सीएम मोहन को बर्थडे विश किया है।
मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ।
आपके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास और उन्नति के नव शिखर को स्पर्श करे, बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2025
प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि, ‘मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ। आपके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास और उन्नति के नव शिखर को स्पर्श करे, बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’