हालांकि पुलिस इससे इनकार करती है। लेकिन स्टिंग के वीडियो से साफ है कि इस तरह की अनैतिक गतिविधि पुलिस की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। पुलिस का कहना है कि सट्टे की जानकारी नहीं है। लेकिन जो वीडियो पत्रिका के पास हैं उसमें कुछ सटोरिए दांव लगा रहे हैं। एक वीडियो में एक बच्चा सट्टा पर्ची लेता नजर आ रहा।
थाने से 500 मीटर दूर सट्टा
गांधीनगर थाने के पीछे प्रताप वार्ड, टॉवर वाली गली में एक शेड के छोटे से मकान में पिछले कुछ महीनों से ये सट्टा चल रहा है। बताया जाता है कि किसी इमरान नाम का सटोरिया इस कारोबार को चलाता है। वीडियों में वह भी बैठा नजर आ रहा है।सट्टा मटका क्या है
सट्टा मटका एक जुआ है, जिसमें अंकों पर दांव लगाया जाता है। यह भारत में यह गैरकानूनी है। लोग इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से भाग लेते हैं। सट्टा मटका खेलते हुए पकड़े जाने पर जेल और भारी जुर्माना लग सकता है। इसमें धोखाधड़ी की पूरी संभावना रहती है। इसमें एक झटके में पूरा पैसा डूब सकता है। इसलिए इससे बचना चाहिए।एक स्नूकर सेंटर भी शामिल
गांधीनगर थाना क्षेत्र में ही एक स्नूकर सेंटर पर भी जुआघर चलाने की जानकारी मिली है। यहां स्नूकर सेंटर के नीचे एक युवक को लोगों को नजर रखने के लिए बैठाया जाता है। शहर में चल रहे जुए और सट्टे को लेकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश हैं। गांधीनगर में चल रहे जुए और सट्टे की जानकारी सामने आई है। इसकी जांच करवाई जाएगी। थाना स्तर पर गलती पाई गयी तो जिम्मेदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे।- हरिनारायण चारी मिश्रा, पुलिस कमिश्नर भोपाल