मिसरोद- बर्रई 45 मीटर रोड- नगर विकास योजना एक नजर
- मिसरोद से जाटखेड़ी, बगली, कटारा और बर्रई तक का पूरा क्षेत्र इससे विकसित हो जाएगा।
- इस प्रोजेक्ट में मेन ट्रंक रोड के दोनों ओर करीब 300-300 मीटर तक की जमीनों को विकसित किया जाना है।
- 550 एकड़ का प्रोजेक्ट, प्लॉट पर खुद की मल्टी या कॉलोनी कर सकेंगे विकसित,
- किसानों को उनकी जमीन के बदले 225 एकड़ विकसित प्लॉट के पत्र दिए जाएंगे।
- बीडीए 45 मीटर मुख्य मार्ग के साथ ही पानी, सीवेज व अन्य सुविधाएं विकसित करेगा।
- कुल 550 एकड़ जमीन पर करीब 600 किसान है।
- बर्रई से आगे अयोध्या बायपास व संबंधित क्षेत्रों की ओर रास्ता निकल जाएगा।