क्यों देशभर में हो रही हड़ताल
भोपाल में बैंककर्मियों ने बताया कि पिछले 10 सालों में बैंक के कारोबार में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि कर्मचारियों की संख्या में लगभग 40 प्रतिशत की कमी हुई है। इन दिनों अलग-अलग योजनाएं सरकार के द्वारा लाई गई हैं। जैसेजनधन योजना, जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है।
जिसके फलस्वरूप काउंटरों पर काम का बोझ ज्यादा आ गया है। जिससे ग्राहक सेवाओं पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। कर्मचारियों ने मांग की है कि अगर सही तरीके से समाधान नहीं किया गया तो पूरे देश में बैंक हड़ताल की जाएगी।

क्या हैं कर्मचारियों की मांगें
कर्मचारियों की मांग है कि बैंक में पर्याप्त संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, चपरासी और सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए। मेजोरिटी यूनियन के साथ किए समझौतों को ठीक तरीके से लागू किया जाए।