scriptखुशखबरी… अब इतने कम पैसों में होगा B.Ed और LLB, समिति ने तय की फीस | Admission and Fee Regulatory Committee has fixed the fees of 63 colleges of mp | Patrika News
भोपाल

खुशखबरी… अब इतने कम पैसों में होगा B.Ed और LLB, समिति ने तय की फीस

mp news: प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति ने 63 कॉलेजों की फीस तय कर दी है। कॉलेजों की यह फीस आगामी सत्र 2025-26, 2026-27 और 2027-28 के लिए निर्धारित की गई है।

भोपालApr 27, 2025 / 08:41 am

Akash Dewani

Admission and Fee Regulatory Committee has fixed the fees of 63 colleges of mp
fixed the fees: प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति (एएफआरसी) ने 63 बीसीआई और एनसीटीई कोर्स की फीस निर्धारित कर दी है। कॉलेजों की यह फीस आगामी सत्र 2025-26, 2026-27 और 2027-28 के लिए निर्धारित की है। इसमें एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी और बीबीएएलएलबी कोर्स के अलावा एनसीटीई के कोर्स बीएड, बीपीएड, एमपीएड शामिल हैं। कमेटी में शनि को कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति को राज्य के 1200 कालेजों की फीस तय करना है। उच्च शिक्षा विभाग की काउंसलिंग अगले माह में शुरू हो जाएगी। इसलिए फीस कमेटी ने सबसे पहले बीसीआई और एनसीटीई में आने वाले कोर्स की फीस निर्धारित करना शुरू कर दिया है। कमेटी द्वारा अगले सप्ताह तक 40 और कालेजों की फीस निर्धारित की जाएगी।
यह भी पढ़े – सरकारी नौकरी की खुशी मिलते ही आ गई मौत, ज्वाइनिंग के पहले जिंदगी हार गई

अधिकतम और न्यूनतम फीस

कमेटी के ओएसडी देव आनंद हिंडोलिया ने बताया कि बीएड की न्यूतनत फीस 32 हजार और अधिकतम फीस 45 हजार रुपए तय की गई है। इसी तरह एलएलबी और बीएएलएलबी की न्यूनतम फीस 23 हजार और अधिकतम फीस 30 हजार रुपए सालाना निर्धारित की गई है। वहीं एलएलएम की न्यूनतम फीस 28 हजार 500 और अधिकतम 45 हजार रुपए सालाना तय की गई है।

कॉलेज नहीं दिखा सकें खर्च

हालांकि कालेजों ने फीस कमेटी से इससे अधिक फीस बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन कालेज अपने बैलेंस शीट में कुछ ज्यादा एंट्री नहीं दिखा सके। इसलिए अधिकांश कॉलेजों को पूर्व में निर्धारित हुई फीस से संतोष करना पड़ा है। यहां कुछ कालेजों ने अपनी फीस बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं की दुहाई हैं, जिसके कारण उनकी फीस में कुछ ही बढ़ोतरी हो सकी है। अधिकतम फीस हासिल करने वाले कालेजों की संख्या ज्यादा नहीं हैं।
अप्रेल तक जमा करना होगी बैलेंस शीट फीस कमेटी को अभी प्रोफेशनल कोर्स में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग, विधि, बीएड और मेडिकल कोर्स संचालित करने वाले कालेजों की फीस निर्धारित करना है। फीस निर्धारित करने के लिए फीस कमेटी ने कालेजों को 30 अप्रैल तक अपने प्रस्ताव जमा करने का समय दिया है। इसके बाद उक्त कोर्स की फीस निर्धारित की जाएगी। इससे पूर्व कमेटी ने 31 मार्च तक का समय दिया था, लेकिन कॉलेजों ने आवेदन तो किया था, लेकिन बैलेंस शीट जमा नहीं की थी।

Hindi News / Bhopal / खुशखबरी… अब इतने कम पैसों में होगा B.Ed और LLB, समिति ने तय की फीस

ट्रेंडिंग वीडियो