scriptभोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में लागू होगी ‘ईवी पॉलिसी’, बनेंगे चार्जिंग स्टेशन | 80% 'government vehicles' will be electric in mp | Patrika News
भोपाल

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में लागू होगी ‘ईवी पॉलिसी’, बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

Mp news: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन को ईवी मॉडल सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

भोपालApr 07, 2025 / 12:40 pm

Astha Awasthi

government vehicles

government vehicles

Mp news: मध्यप्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने शासकीय वाहनों को 80 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित करने का कार्यक्रम बनाया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन को ईवी मॉडल सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। यह प्रावधान हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जारी ईवी पॉलिसी 2025 में किए गए हैं। इन पर अमल शुरू कर दिया गया है। नगरीय विकास विभाग ईवी पॉलिसी बनाने और लागू कराने के लिए नोडल विभाग है।
इसलिए नगरीय विकास ने सभी विभागों को 80 फीसदी वाहन ईवी चलाने के लिए प्लान बनाने के लिए कहा है। इसके तहत विभागों में अब जो नए वाहन खरीदे जाएंगे वे इलेक्ट्रिक वाहन ही होंगे। इसके साथ पुराने वाहनों को भी हटाकर ईवी को लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: एमपी में ‘हाई रिस्क’ पर 9 हजार से ज्यादा महिलाएं, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

चार्जिंग स्टेशन पर शुरू हुआ काम

ईवी पॉलिसी के प्रावधानों के अनुसार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का काम सबसे पहले पांच शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में शुरू किया गया है। इन शहरों को ईवी मॉडल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इसके तहत हर 20 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन और हाईवे पर 100 किलोमीटर पर फास्ट चार्जिंग सुविधा स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया। ईवी नीति में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन खोलने पर सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इसके साथ सरकार इसके लिए जमीन भी उपलब्ध कराएगी।

Hindi News / Bhopal / भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में लागू होगी ‘ईवी पॉलिसी’, बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो