पहले इसका निर्माण 36 महीने में निर्माण कार्य पूरा किया जाना था, लेकिन उसे घटाकर 26 माह कर दिया गया है। संतनगर आए विधायक ने डबल डेकर ब्रिज की सौगात 26 दिसंबर तक मिलने का वादा किया है, निर्माण शुरू होने के समय ब्रिज निर्माण की समय सीमा 2027 तय की गई थी।
आरओबी रफ्तार धीमी
फाटक रोड पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण मार्च में पूरा किए जाने का दावा किया जा रहा था, लेकिन जो अब संभव नजर नहीं आ रहा है। रेलवे में हिस्से का निर्माण कार्य अटका हुआ है। एलिवेटेड फ्लाइओवर निर्माण की समय सीमा दिसंबर 2026 तय की गई है। बरसात के पिलर लगाने का काम हमें तेजी से करना है। संत नगर वासियों के लिए यह बड़ी सौगात के रूप में रहेगी। विकास के चलते थोड़ी बहुत तकलीफ जनता को उठानी पड़ रही होगी, लेकिन जब ब्रिज बनकर तैयार हो जाऐगा तो पुरानी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। रामेश्वर शर्मा, विधायक हुजूर
ये भी पढ़ें:
एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क 200 करोड़ रुपए की बिछेगी सीवेज
शर्मा ने कहा कि जल्द ही 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवेज सिस्टम एवं पेयजल योजना का भी भूमिपूजन किया जाएगा। विधायक सबसे पुराने स्कूल को हटाकर खेल मैदान को बड़ा करने की बात भी कही।