बजट में सबसे पहले शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक लिंक रोड नंबर-1 के व्यापमं चौराहे पर 53 करोड़ रुपए से करीब पौन किमी लंबा नया फ्लाइओवर बनेगा। इससे वल्लभ भवन, जेल पहाड़ी आने-जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी। भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर फंदा के पास भी 37.70 करोड़ रुपए और सूखी सेवनिया के पास 48.58 करोड़ रुपए से दो नए फ्लाइओवर भी बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी, कोर्ट में होना पड़ेगा पेश
मेट्रो के लिए 800 करोड़ का बजट
बजट के बाद मेट्रो की ब्लू लाइन (भदभदा से रत्नागिरी तक) का काम भी शुरू हो सकेगा। भोपाल और इंदौर मेट्रो के लिए सरकार ने बजट में साढ़े 8 सौ करोड़ रुपए का बजट रखा है। जबकि बाग सेवनिया स्थित राष्ट्रीय संस्कृति संस्थानम के पास ऑडिटोरियम एवं स्विमिंग पुल का निर्माण 20 करोड़ रुपए से होगा। बजट में इसे भी मंजूरी मिली है। भोपाल के शैतान सिंह चौराहा से मनीषा मार्केट, बंसल हॉस्पिटल, स्वर्ण जयंती पार्क, बावड़िया तिराहा से कोलार रोड तक निर्माण के लिए भू-अर्जन का कार्य 10.92 करोड़ रुपए से होगा। यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत 3 गंभीर, गैस टैंकर ने पिकअप और कार को रौंदा
-रायसेन मार्ग से सुभाषनगर विश्राम घाट तक चौड़ीकरण 5 करोड़ रुपए से।
-अयोध्या बायपास से नारियलखेड़ा रेलवे अंडरपास तक सड़क निर्माण 4 करोड़ रुपए से होगा।
-मास्टर प्लान रोड सलैया से बावड़ियाखुर्द तक 4 लेन 2.20 किमी सीसी मार्ग के लिए 14.75 करोड़ रुपए।
-दशहरा मैदान स्टेडियम से अमरनाथ कॉलोनी के गेट तक 1.20 किमी सीसी रोड के लिए 3.79 करोड़ रुपए।
-मुख्य मार्ग से सेमरीकलां पहुंच 1 किमी मार्ग के लिए 1.56 करोड़ रुपए।
-चेतक ब्रिज से गौतम नगर होते हुए रचना नगर, अंडरब्रिज से सुभाषनगर विश्राम घाट तक रोड चौड़ीकरण 5 करोड़ रुपए से होगा।
-डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी रोड से सब्जी मंडी तक 0.30 किमी सीसी रोड के लिए 1.53 करोड़ रुपए।
-द्रोणांचल एवं सुल्तानिया इंफेंट्री लाइन से संजीव नगर अंडरपास तक 5 किमी के लिए 12.50 करोड़ रुपए।
-डीआरपी नेहरू नगर की सभी 4 किमी सड़कों की मरम्मत-चौड़ीकरण के लिए 4.85 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
-बरखेड़ी फाटक से महामाई बाग, शंकराचार्य नगर, पुष्पा नगर, चांदबड़ वार्ड-36, 39 और 40 के मुख्य मार्गों के लिए 5 करोड़ रुपए।
-वार्ड-26 बरखेड़ा खुर्द से भवंस भारती स्कूल, दुर्गा मंदिर पुरानी आंगनवाड़ी एवं बीला भवन के पास 4 किमी सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 4.80 करोड़ रुपए।
-राजीव गांधी नगर अयोध्या बायपास से जीत होम्स तक 2.20 किमी सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण के लिए 6.10 करोड़ रुपए।
-गिरधर परिसर से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज निर्मला देवी मार्ग कोलार रोड तक 1 किमी सड़क 3.18 करोड़ रुपए से।
-अवधपुरी एसबीआई ब्रांच से क्रिस्टल आइडियल सिटी के गेट तक 1 किमी सीसी मार्ग निर्माण के लिए 3.20 करोड़ रुपए।
-आदर्श नगर प्रधान मंडपम से साधना इन्क्लेव मुख्य 1 किमी सड़क के लिए 3.20 करोड़ रुपए।
-कुंजन नगर फेस-1 मुख्य मार्ग से बाग सेवनिया सीसी नगर रोड 1.20 किमी मुख्य मार्ग के लिए 3.60 करोड़ रुपए।
-पंचवटी मार्केट साकेत नगर से मुख्य रोड तक 1.20 किमी सड़क निर्माण 3.60 करोड़ रुपए से।
-आशिमा मॉल से कटारा रोड तक (जाटखेड़ी जोड़ से बाग मुगालिया तक शेष कार्य) 1.50 किमी 4.50 करोड़ रुपए से।
-कलारा से दौलतपुर मार्ग 1.50 किमी तक 1.50 करोड़ रुपए से।
-लखरौनी से गौमुखधाम 1 किमी मार्ग 2.40 करोड़ रुपए से।
-कजलीखेड़ा मेन रोड से बोदा खो गांव तक 4.25 किमी सड़क के लिए 6.13 करोड़ रुपए।
-रातीबड़ हनुमान मंदिर से जवाहर नवोदय स्कूल तक 1 किमी सड़क 1.80 करोड़ रुपए से।
-बगरौदा से पिपलिया कुंजनगढ़ तक 3 किमी सड़क 4.77 करोड़ रुपए से।
-मुख्य मार्ग से सेमरीकलां पहुंच 1 किमी मार्ग के लिए 1.84 करोड़ रुपए।
भोपाल की इन सड़कों का होगा निर्माण
-अशोका गार्डन ए-बी सेक्टर, ओल्ड अशोका गार्डन, पंजाबी बाग, शहंशाह गार्डन, लाला लाजपतराय कॉलोनी, वार्ड-69-70 की सड़कों के लिए 5 करोड़ रुपए।-रायसेन मार्ग से सुभाषनगर विश्राम घाट तक चौड़ीकरण 5 करोड़ रुपए से।
-अयोध्या बायपास से नारियलखेड़ा रेलवे अंडरपास तक सड़क निर्माण 4 करोड़ रुपए से होगा।
-मास्टर प्लान रोड सलैया से बावड़ियाखुर्द तक 4 लेन 2.20 किमी सीसी मार्ग के लिए 14.75 करोड़ रुपए।
-दशहरा मैदान स्टेडियम से अमरनाथ कॉलोनी के गेट तक 1.20 किमी सीसी रोड के लिए 3.79 करोड़ रुपए।
-मुख्य मार्ग से सेमरीकलां पहुंच 1 किमी मार्ग के लिए 1.56 करोड़ रुपए।
-चेतक ब्रिज से गौतम नगर होते हुए रचना नगर, अंडरब्रिज से सुभाषनगर विश्राम घाट तक रोड चौड़ीकरण 5 करोड़ रुपए से होगा।
-डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी रोड से सब्जी मंडी तक 0.30 किमी सीसी रोड के लिए 1.53 करोड़ रुपए।
-द्रोणांचल एवं सुल्तानिया इंफेंट्री लाइन से संजीव नगर अंडरपास तक 5 किमी के लिए 12.50 करोड़ रुपए।
-डीआरपी नेहरू नगर की सभी 4 किमी सड़कों की मरम्मत-चौड़ीकरण के लिए 4.85 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
-बरखेड़ी फाटक से महामाई बाग, शंकराचार्य नगर, पुष्पा नगर, चांदबड़ वार्ड-36, 39 और 40 के मुख्य मार्गों के लिए 5 करोड़ रुपए।
-वार्ड-26 बरखेड़ा खुर्द से भवंस भारती स्कूल, दुर्गा मंदिर पुरानी आंगनवाड़ी एवं बीला भवन के पास 4 किमी सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 4.80 करोड़ रुपए।
-राजीव गांधी नगर अयोध्या बायपास से जीत होम्स तक 2.20 किमी सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण के लिए 6.10 करोड़ रुपए।
-गिरधर परिसर से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज निर्मला देवी मार्ग कोलार रोड तक 1 किमी सड़क 3.18 करोड़ रुपए से।
-अवधपुरी एसबीआई ब्रांच से क्रिस्टल आइडियल सिटी के गेट तक 1 किमी सीसी मार्ग निर्माण के लिए 3.20 करोड़ रुपए।
-आदर्श नगर प्रधान मंडपम से साधना इन्क्लेव मुख्य 1 किमी सड़क के लिए 3.20 करोड़ रुपए।
-कुंजन नगर फेस-1 मुख्य मार्ग से बाग सेवनिया सीसी नगर रोड 1.20 किमी मुख्य मार्ग के लिए 3.60 करोड़ रुपए।
-पंचवटी मार्केट साकेत नगर से मुख्य रोड तक 1.20 किमी सड़क निर्माण 3.60 करोड़ रुपए से।
-आशिमा मॉल से कटारा रोड तक (जाटखेड़ी जोड़ से बाग मुगालिया तक शेष कार्य) 1.50 किमी 4.50 करोड़ रुपए से।
-कलारा से दौलतपुर मार्ग 1.50 किमी तक 1.50 करोड़ रुपए से।
-लखरौनी से गौमुखधाम 1 किमी मार्ग 2.40 करोड़ रुपए से।
-कजलीखेड़ा मेन रोड से बोदा खो गांव तक 4.25 किमी सड़क के लिए 6.13 करोड़ रुपए।
-रातीबड़ हनुमान मंदिर से जवाहर नवोदय स्कूल तक 1 किमी सड़क 1.80 करोड़ रुपए से।
-बगरौदा से पिपलिया कुंजनगढ़ तक 3 किमी सड़क 4.77 करोड़ रुपए से।
-मुख्य मार्ग से सेमरीकलां पहुंच 1 किमी मार्ग के लिए 1.84 करोड़ रुपए।