scriptBhojpuri Movie: ‘चुगलखोर बहुरिया’ में रानी चटर्जी उड़ाएंगी गर्दा, फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट | Patrika News
भोजपुरी

Bhojpuri Movie: ‘चुगलखोर बहुरिया’ में रानी चटर्जी उड़ाएंगी गर्दा, फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट

Chugalkhor bahuriya Release Date: रानी चटर्जी की अपकमिंग मूवी का प्रसारण बहुत जल्द होने वाला है। जी हां भोजपुरी फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

मुंबईFeb 24, 2025 / 05:38 pm

Saurabh Mall

Upcoming Movie Chugalkhor bahuriya

Upcoming Movie Chugalkhor bahuriya

Rani Chatterjee Upcoming Movie: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रानी चटर्जी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ में बहुत जल्द नजर आएंगी। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इन्तजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से जारी

Chugalkhor bahuriya Upcoming Movie
Chugalkhor bahuriya Upcoming Movie
यह फिल्म अंशुमन सिंह फिल्म क्रिएशन और मैड्ज मूवी के बैनर तले बनाई जा रही है, जिसके निर्माता विनय सिंह, अंशुमन सिंह और मधु शर्मा हैं। फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से जारी है। इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है।

‘चुगलखोर बहुरिया’ का यहां होगा सीधा प्रसारण

यह फिल्म जल्द ही भोजपुरी के नंबर 1 चैनल भोजपुरी सिनेमा पर प्रसारित होगी। ‘चुगलखोर बहुरिया’ एक मनोरंजक और रोमांचक कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ उन्हें कई मुद्दों पर भी सोचने पर मजबूर करेगी।
माना जा रहा है कि ‘चुगलखोर बहुरिया’ भोजपुरी सिनेमा को एक नई पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह फिल्म न केवल मनोरंजन से भरपूर है, बल्कि इसमें सामाजिक संदेश भी छिपा हुआ है।
फिल्म में टॉप एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ अवधेश मिश्रा, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, रितेश उपाध्याय, ज्योति मिश्रा, अनिता रावत और जे नीलम जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है, जो भोजपुरी सिनेमा में अपने अनूठे स्टाइल और कहानी कहने के तरीके के लिए जाने जाते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Bhojpuri Movie: ‘चुगलखोर बहुरिया’ में रानी चटर्जी उड़ाएंगी गर्दा, फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो