राजस्थान में यहां परीक्षा के दौरान दो छात्राओं से गलत हरकत, शिक्षा विभाग ने टीचर पर लिया बड़ा एक्शन
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शिक्षा के मंदिर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां परीक्षा के दौरान चेकिंग के बहाने टीचर ने 12वीं कक्षा की दो छात्राओं के साथ गंदी हरकत की।
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शिक्षा के मंदिर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कोटड़ी क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर 12वीं की परीक्षा देने आई दो छात्राओं ने शिक्षक पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को एपीओ कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक परीक्षा के दोनों छात्राएं घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद गुस्साएं परिजनों स्कूल में पहुंचकर हंगामा कर दिया। मामले की सूचना पर कोटड़ी थान से सहायक उप निरीक्षक अनवर हुसैन मौके पर पहुंचे और आरोपी शिक्षक को डिटेन किया। शिक्षक पर परीक्षा में चेकिंग के दौरान छात्राओं को गलत तरीके से छूने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार बीरधोल ग्राम पंचायत के एक परीक्षा केंद्र पर दो छात्राओं ने परीक्षा के दौरान शिक्षक प्रहलाद कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि परीक्षा के दौरान शिक्षक प्रहलाद ने उन्हें गलत तरीके से छुआ।
छात्राओं की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने आरोपी शिक्षक को एपीओ कर मुख्यालय रायपुर किया है। कोटड़ी थानाधिकारी महावीर मीणा ने बताया कि घटना के कारणों को लेकर ग्रामीणों व छात्राओं के परिजन में देर शाम आपसी समझौता हुआ है।