क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हरणी मार्ग से आ रही बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली तेजसिंह सर्किल के पास पलट गई। बजरी सड़क पर फैल गई। इसी बीच किसी ने शहर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक ट्रेक्टर चालक वहां से भाग गया। पुलिस अपने साथ ट्रॉली को कोतवाली लेकर आ गई। उधर फोटो खींचने वाले युवक ने बताया कि चार-पांच जने मोटरसाइकिल पर आए ओर मोबाइल से सभी फोटो को डिलिट करवा दिए तथा डरा-धमका कर चले गए। बजरी माफिया पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में बनास नदी से बजरी भरकर शहर में ला रहे हैं।