scriptबजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, माफियाओं ने धमका कर फोटो डिलीट करवाए | Patrika News
भीलवाड़ा

बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, माफियाओं ने धमका कर फोटो डिलीट करवाए

तेज सिंह सर्किल के पास की घटना

भीलवाड़ाApr 19, 2025 / 11:19 am

Suresh Jain

Tractor trolley full of gravel overturned, mafias threatened and got the photos deleted

Tractor trolley full of gravel overturned, mafias threatened and got the photos deleted

बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली शुक्रवार को तेजसिंह सर्किल के पास पलट गई। दुर्घटना मे कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन इस घटना के फोटो वहां के जागरूक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिए। ट्रेक्टर चालक ट्रॉली को मौके पर छोड़कर भाग निकला। इस बीच बजरी माफिया से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और फोटो खींचने वाले युवक को डरा-धमकाकर मोबाइल से फोटो डिलिट करवाकर चले गए।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हरणी मार्ग से आ रही बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली तेजसिंह सर्किल के पास पलट गई। बजरी सड़क पर फैल गई। इसी बीच किसी ने शहर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक ट्रेक्टर चालक वहां से भाग गया। पुलिस अपने साथ ट्रॉली को कोतवाली लेकर आ गई। उधर फोटो खींचने वाले युवक ने बताया कि चार-पांच जने मोटरसाइकिल पर आए ओर मोबाइल से सभी फोटो को डिलिट करवा दिए तथा डरा-धमका कर चले गए। बजरी माफिया पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में बनास नदी से बजरी भरकर शहर में ला रहे हैं।

Hindi News / Bhilwara / बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, माफियाओं ने धमका कर फोटो डिलीट करवाए

ट्रेंडिंग वीडियो