scriptBhilwara news : सरकारी कर्मचारियों की मार्च में मौज, 14 दिन की मिलेगी छुट्टियां | Bhilwara news: Government employees will have fun in March, they will get 14 days holiday | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सरकारी कर्मचारियों की मार्च में मौज, 14 दिन की मिलेगी छुट्टियां

चार दिन की लगातार छुट्टी भी आएंगी

भीलवाड़ाMar 03, 2025 / 10:38 am

Suresh Jain

Government employees will have fun in March, they will get 14 days holiday

Government employees will have fun in March, they will get 14 days holiday

Bhilwara news : मार्च का महीना सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मौज लेकर आया है। इस माह करीब चौदह दिन की छुट्टियां रहेंगी। सरकारी कार्यालय अधिकतर समय बंद रहेंगे। जनता के कार्य अटकेंगे। जबकि निजी कम्पनियों के कार्मिकों को वित्तीय वर्ष के टारेगट पूरे करने के लिए ज्यादा काम करना पड़ेगा। वहीं राजस्व देने वाले विभागों में शनिवार व रविवार को भी कार्यालय खुले रहेंगे।
सरकारी कर्मचारी जहां अभी से छुट्टियों की प्लानिंग बना रहे हैं, वहीं निजी कम्पनी के छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी अपने टार्गेट पूरे करने पर जोर दे रहे हैं। अगर आप मार्च में घूमने का प्लान बना रहे हैं या कोई बैंक का काम करना चाहते हैं तो इन छुट्टियों का ध्यान रख सकते हैं। समय रहते अपने काम निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। त्योहारों का आनंद लेकर अपनी छुट्टियों का पूरा फायदा उठा सकते हैं। यह समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताने का अच्छा मौका है। यात्रा की योजना बनाते समय इन छुट्टियों को ध्यान में रख सकते हैं।
चार दिन की छुट्टी एक साथ मिलेगी

मार्च माह में दो मौके ऐसे आएंगे जब एक साथ चार दिन की छुट्टी आएंगी। तेरह से 16 मार्च तक लगातार चार दिन की छुट्टी आएंगी। वहीं 28 से 31 मार्च तक लगातार चार दिन की छुट्टी रहेगी। चार दिन के लिए लोग अपने हिसाब से घूमने का प्लान बना रहे हैं।
छात्रों का होगा इम्तिहान

बड़े जहां मार्च में होली, ईद व चेडीचंड का त्योहार मनाएंगे, वहीं बच्चों की 10 वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 6 मार्च गुरुवार से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षा 4 अप्रेल तक तथा 12वीं की परीक्षा 7 अप्रेल तक होगी। उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। परीक्षा में करीब 20 लाख स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे। यह प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान, अग्रेषण अधिकारी अपनी आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड करके प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी निकाल सकते है। प्रवेश पत्रों में मुद्रित सभी प्रविष्टियों की भली भांति जांचकर प्रमाणीकरण पश्चात शाला प्रधान संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित करेंगें।
मार्च में छुट्टी

  • 8 मार्च शनिवार
  • 9 मार्च रविवार
  • 13मार्च होली
  • 14 मार्च धूलंडी
  • 15 शनिवार
  • 16 रविवार
  • 22 शनिवार
  • 23 रविवार
  • 28 जमातुलविदा एच्छिक
  • 29 शनिवार
  • 30 चेटीचंड व रविवार
  • 31 ईद चांद से

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सरकारी कर्मचारियों की मार्च में मौज, 14 दिन की मिलेगी छुट्टियां

ट्रेंडिंग वीडियो