सरकारी स्कूलों की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को दूध दिया जा रहा है। इन्हें सोमवार से शनिवार तक दूध पिलाया जाएगा। आंगनबाड़ी में आने वाले प्रत्येक बच्चे को 100 मिलीग्राम दूध दिया जाएगा। सरकार ने इसकी घोषणा बजट में की है। इससे सरकार पर 200 करोड़ का भर पड़ेगा। छोटे बच्चों को कुपोषण मुक्त करने एवं सरकारी स्कूलों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना (आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना) शुरू की है। योजना के तहत केंद्रों पर बच्चों को पूरक पोषाहार के साथ सप्ताह में पांच दिन दूध मिलेगा।
100 मिली लीटर मिलेगा दूध भीलवाड़ा जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों में 52147 नामांकित 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को 10 ग्राम पाउडर (दो चम्मच) से 100 मिली लीटर दूध तैयार किया जाएगा। इसके लिए चीनी की मात्रा भी निर्धारित की है। जिम्मेदारी कार्यकर्ता एवं सहायिका को दी गई है। जो सप्ताह में पांच दिन बच्चों को अपनी मौजूदगी में दूध तैयार कर पिलाएंगी।
भीलवाड़ा डेयरी को मिला आर्डर भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के एमडी बिमल कुमार पाठक ने बताया कि आरसीडीएफ ने मिल्क दूध पाउडर बनाने का आदेश दिया है। आदेश के अनुसार भीलवाड़ा डेयरी को 9 जिलों में 1 लाख 59 हजार 19 किलो दूध पाउडर सप्लाई करना होगा। यह पाउडर मार्च, अप्रेल तथा मई माह के लिए होगा। फिलहाल स्कूलों के लिए कोई आदेश नहीं मिला है।
अभी मांग भेजी है सरकार से दूध बंद करने का कोई आदेश नहीं मिला है, लेकिन जिले में आठवीं तक की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों के लिए दूध पाउडर की मांग शिक्षा निदेशालय भेजी है।
– रामेश्वर जीनगर, सीबीईओ सुवाणा भीलवाड़ा से इनको मिलेगा दूध जिला किलोग्राम
- बूंदी 12100
- भीलवाड़ा 20055
- डूंगरपुर 18525
- प्रतापगढ़ 14115
- चित्तौड़गढ़ 14200
- बांसवाड़ा 29330
- राजसमंद 9535
- झालावाड़ 17905
- जालोर 23240
- कुल योग 159010