scriptBhilwara news : आंगनबाड़ी केन्द्र के साढ़े पांच लाख बच्चे सप्ताह में पांच दिन गटकेेंगे दूध | Bhilwara news: Five and a half lakh children of Anganwadi centers will drink milk five days a week | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : आंगनबाड़ी केन्द्र के साढ़े पांच लाख बच्चे सप्ताह में पांच दिन गटकेेंगे दूध

– प्रदेश समेत भीलवाड़ा जिले के 52147 बच्चों को दो दिन अधिक मिलेगा

– राजस्थान की पांच डेयरी को मिला 6 लाख 16335 किलो मिल्क पाउडर का आर्डर
– आठवी तक के बच्चों को मार्च के बाद बंद हो सकता दूध मिलना

भीलवाड़ाFeb 24, 2025 / 11:17 am

Suresh Jain

Five and a half lakh children of Anganwadi Centre will drink milk five days a week

Five and a half lakh children of Anganwadi Centre will drink milk five days a week

Bhilwara news : प्रदेश की आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए खुशखबर। यहां के बच्चों को अब सप्ताह में तीन दिन की बजाए पांच दिन दूध पिलाया जाएगा। राज्य सरकार के बजट में इसकी घोषणा से प्रदेश की 51 हजार 942 आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत 4.50 लाख बच्चे लाभांवित होंगे। बच्चों को दूध एक अप्रेल से मिलने लगेगा। इसके लिए प्रदेश की पांच डेरियों को दूध पाउडर सप्लाई के आदेश दिए है। उधर, आठवी तक के बच्चों को 25 फरवरी के बाद दूध मिलने पर संशय लग रहा है। इन बच्चों को अगले सत्र के बाद दूध मिलने की संभावना कम है। फिलहाल पांच माह के लिए रोक लगाई जा सकती है। हालांकि इसकी अभी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रदेश की दूध उत्पादक डेयरी को इन स्कूलों के लिए कोई आदेश नही मिले है।
सरकारी स्कूलों की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को दूध दिया जा रहा है। इन्हें सोमवार से शनिवार तक दूध पिलाया जाएगा। आंगनबाड़ी में आने वाले प्रत्येक बच्चे को 100 मिलीग्राम दूध दिया जाएगा। सरकार ने इसकी घोषणा बजट में की है। इससे सरकार पर 200 करोड़ का भर पड़ेगा। छोटे बच्चों को कुपोषण मुक्त करने एवं सरकारी स्कूलों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना (आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना) शुरू की है। योजना के तहत केंद्रों पर बच्चों को पूरक पोषाहार के साथ सप्ताह में पांच दिन दूध मिलेगा।
100 मिली लीटर मिलेगा दूध

भीलवाड़ा जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों में 52147 नामांकित 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को 10 ग्राम पाउडर (दो चम्मच) से 100 मिली लीटर दूध तैयार किया जाएगा। इसके लिए चीनी की मात्रा भी निर्धारित की है। जिम्मेदारी कार्यकर्ता एवं सहायिका को दी गई है। जो सप्ताह में पांच दिन बच्चों को अपनी मौजूदगी में दूध तैयार कर पिलाएंगी।
भीलवाड़ा डेयरी को मिला आर्डर

भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के एमडी बिमल कुमार पाठक ने बताया कि आरसीडीएफ ने मिल्क दूध पाउडर बनाने का आदेश दिया है। आदेश के अनुसार भीलवाड़ा डेयरी को 9 जिलों में 1 लाख 59 हजार 19 किलो दूध पाउडर सप्लाई करना होगा। यह पाउडर मार्च, अप्रेल तथा मई माह के लिए होगा। फिलहाल स्कूलों के लिए कोई आदेश नहीं मिला है।
अभी मांग भेजी है

सरकार से दूध बंद करने का कोई आदेश नहीं मिला है, लेकिन जिले में आठवीं तक की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों के लिए दूध पाउडर की मांग शिक्षा निदेशालय भेजी है।
– रामेश्वर जीनगर, सीबीईओ सुवाणा

भीलवाड़ा से इनको मिलेगा दूध

जिला किलोग्राम

  • बूंदी 12100
  • भीलवाड़ा 20055
  • डूंगरपुर 18525
  • प्रतापगढ़ 14115
  • चित्तौड़गढ़ 14200
  • बांसवाड़ा 29330
  • राजसमंद 9535
  • झालावाड़ 17905
  • जालोर 23240
  • कुल योग 159010

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : आंगनबाड़ी केन्द्र के साढ़े पांच लाख बच्चे सप्ताह में पांच दिन गटकेेंगे दूध

ट्रेंडिंग वीडियो