scriptBhilwara news : बीएसएनएल की आईएफटीवी व वाईफाई रोमिंग सेवा की शुरुआत | Bhilwara news: BSNL launches IFTV and WiFi roaming service | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : बीएसएनएल की आईएफटीवी व वाईफाई रोमिंग सेवा की शुरुआत

– सांसद अग्रवाल ने किया डिजिटल क्रांति का आगाज़

भीलवाड़ाFeb 24, 2025 / 10:16 pm

Suresh Jain

BSNL launches IFTV and WiFi roaming services

BSNL launches IFTV and WiFi roaming services

Bhilwara news : डिजिटल इंडिया की दिशा में बीएसएनएल ने एक और कदम बढ़ाते हुए आईएफटीवी (इंटरनेट फाइबर टीवी) और वाई-फाई रोमिंग सेवा की शुरुआत की है। नेहरू रोड स्थित दूरसंचार भवन में आयोजित समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल ने वर्चुअल बटन दबाकर इन सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर भारत संचार निगम अधिकारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
अब बिना सेट-टॉप बॉक्स देख सकेंगे 500 चैनल

बीएसएनएल की आईएफटीवी सेवा के तहत अब उपभोक्ता को 500 से अधिक एसडी औरएचडी चैनल्स की सुविधा मिलेगी, वो भी बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस या सेट-टॉप बॉक्स के। बीएसएनएल के फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों को यह सेवा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दी जाएगी।
यह रहेगी विशेषता

  • – बिना सेट- टॉप बॉक्स और अतिरिक्त उपकरण के सीधा टीवी पर चैनल देख सकेंगे
  • – मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी जैसे किसी भी डिवाइस पर उपलब्ध।
  • – बीएसएनएल के मौजूदा फाइबर ग्राहकों के लिए यह सेवा निःशुल्क होगी।
अब देशभर में हाई-स्पीड इंटरनेट
बीएसएनएल ने अपनी वाई-फाई रोमिंग सेवा भी शुरू की है। इससे फाइबर ग्राहक देशभर में किसी भी वाई-फाई हॉटस्पॉट से मुफ्त इंटरनेट सेवा प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा बीएसएनएल को देश का पहला ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर बनाती है, जो वाई-फाई रोमिंग जैसी तकनीक उपलब्ध करा रहा है।
दुर्गम इलाकों तक पहुंचेगी कनेक्टिविटी

अग्रवाल ने बताया कि बदनोर के बड़ाच क्षेत्र में 8 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है। इससे जल्द ही वहां हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। बीएसएनएल की ओर से ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में डिजिटल सेवाएं पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने आर्थिक सहायता भी प्रदान की है।
स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ते कदम

समारोह के दौरान बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक प्रकाश पंचोली ने बताया कि आने वाले दिनों में भीलवाड़ा शहर में एआई आधारित कैमरे लगाने और स्मार्ट हॉस्पिटल जैसी सेवाओं की शुरुआत करेगा। उन्होंने कहा कि तेजी से 5जी नेटवर्क की दिशा में भी काम कर रहा है। अजमेर टेलीकॉम एडवाइजरी समिति के सदस्य देवेंद्र डाणी ने कहा कि नई सेवाएं दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएंगी। उपमहाप्रबंधक केएल परिहार ने आभार जताया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बीएसएनएल की आईएफटीवी व वाईफाई रोमिंग सेवा की शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो