scriptCG News: अब नही चलेगी डॉक्टर-कर्मचारियों की मनमानी, चार जगह लगेगी बायोमेट्रिक पंचिंग मशीन | Now the arbitrary behaviour of doctors and employees will not be tolerated | Patrika News
भिलाई

CG News: अब नही चलेगी डॉक्टर-कर्मचारियों की मनमानी, चार जगह लगेगी बायोमेट्रिक पंचिंग मशीन

CG News: कलेक्टर अभिजीत सिंह सोमवार को जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। उस दौरान अस्पताल में 70 से अधिक डॉक्टर-कर्मचारी अनुपस्थित थे। कलेक्टर को पता चला कि ये सभी हर दिन अस्पताल में लेट पहुंचते है।

भिलाईMar 13, 2025 / 01:47 pm

Love Sonkar

CG News: अब नही चलेगी डॉक्टर-कर्मचारियों की मनमानी, चार जगह लगेगी बायोमेट्रिक पंचिंग मशीन
CG News: जिला अस्पताल में अब डॉक्टर व अन्य कर्मचारी मनमानी नहीं कर सकेंगे। उनको समय पर ड्यूटी आना पड़ेगा। इसके लिए अस्पताल में चार जगहों पर बायोमेट्रिक पंचिंग मशीन लगाई जाएगी। ये मशीन सीएस ऑफिस, कैजुएल्टी, ओपीडी और मैटरनिटी एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट में लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: बेरंग होगी 300 से ज्यादा कर्मचारियों की होली, अब तक नहीं मिला मानदेेय, जानिए वजह?

दो दिन पहले कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिसमें कई डॉक्टर व कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए थे। कलेक्टर को पता चला कि यह रोज की बात है। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और मनमानी पर नकेल कसने के लिए मशीन से हाजिरी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बुधवार को अपर कलेक्टर ने जिला अस्पताल का दौरा कर वहां के अधिकारियों को कलेक्टर की मंशा के अनुसार जल्द बायोमेट्रिक पंचिंग मशीन लगाने के लिए कहा। उन्होंने सीएस डॉ. हेमंत कुमार साहू को अस्पताल में कड़ाई से नियम पालन कराने के निर्देश दिए। अस्पतला में एक ही बायोमेट्रिक पंचिंग मशीन है, जो की सीएस ऑफिस में लगा हुआ है।
कलेक्टर अभिजीत सिंह सोमवार को जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। उस दौरान अस्पताल में 70 से अधिक डॉक्टर-कर्मचारी अनुपस्थित थे। कलेक्टर को पता चला कि ये सभी हर दिन अस्पताल में लेट पहुंचते है। इनपर किसी प्रकारा की कार्रवाई नहीं की जाती है।
इसके बाद कलेक्टर ने मंगलवार के शाम इन सभी डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सभी को तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन डॉक्टरों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अप्रेल तक लग जाएगी बायोमेट्रिक मशीन

सुबह अपर कलेक्टर पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल में चार जगहों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए है। इसमें थोड़ा समय लगेगा। अप्रेल तक इन मशीनों को लगाया जाएगा।

Hindi News / Bhilai / CG News: अब नही चलेगी डॉक्टर-कर्मचारियों की मनमानी, चार जगह लगेगी बायोमेट्रिक पंचिंग मशीन

ट्रेंडिंग वीडियो