scriptCG News: एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड | Helmet will be available for one rupee | Patrika News
भिलाई

CG News: एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड

CG News: विधायक सेन ने कहा कि सड़क दुर्घटना में लाखों मौतें केवल हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं। मुझे भिलाई की चिंता है, सभी भिलाइयंस परिवार की चिंता है।

भिलाईApr 19, 2025 / 06:07 pm

Love Sonkar

CG News: एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
CG News: भिलाई के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन 1 मई (श्रमिक दिवस) को भिलाई के नेहरू नगर चौक, स्थित के सामने हेलमेट बैंक खोलने जा रहे हैं, जहाँ मात्र 1 रुपए में लोगों को हेलमेट किराए पर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CG News: खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, हेलमेट न लगाने की वजह से युवक की मौत

जानकारी मिली है कि बिना किसी दस्तावेज के मात्र आधार कार्ड दिखा के लोग किराये पर हेलमेट प्राप्त कर सकते हैं। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता की चिंता मेरी जिम्मेदारी है।
विधायक ने कहा

भिलाइयंस की सुरक्षा के लिए वो भिलाई में हेलमेट बैंक खोलने जा रहे हैं। इस बैंक के माध्यम से मात्र एक रुपए में लोग हेलमेट ले जा सकते हैं। विधायक सेन ने कहा कि सड़क दुर्घटना में लाखों मौतें केवल हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं। मुझे भिलाई की चिंता है, सभी भिलाइयंस परिवार की चिंता है।
कुछ लोग पैसे के अभाव हेलमेट नहीं ले पाते हैं। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि मात्र एक रुपये के किराए में लोगों को किराये पर हेलमेट दिया जाएगा। 1 मई से नेहरू नगर चौक स्थित होटल के सामने रह हेलमेट बैंक खुल रहा है, जहाँ मात्र 1 रुपए मे हेलमेट किराए पर विधायक द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

Hindi News / Bhilai / CG News: एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो