scriptCG News: सुशासन तिहार का प्रथम चरण समाप्त, पीएम आवास और महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए मिले सबसे अधिक आवेदन | First phase of Sushasan Tihar ends, most applications received for PM Awas | Patrika News
भिलाई

CG News: सुशासन तिहार का प्रथम चरण समाप्त, पीएम आवास और महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए मिले सबसे अधिक आवेदन

CG News: सुशासन तिहार के प्रथम चरण 8 से 11 अप्रैल तक कुल 109452 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 106421 मांग व 3031 आवेदन शिकायत से संबंधित है।

भिलाईApr 12, 2025 / 11:41 am

Love Sonkar

CG News: सुशासन तिहार का प्रथम चरण समाप्त, पीएम आवास और महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए मिले सबसे अधिक आवेदन
CG News: सुशासन तिहार का प्रथम चरण शुक्रवार को समाप्त हो गया। प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक आम जनता से समस्या संबंधी आवेदन लिए गए। तीन दिन में शहर से गांव तक लोगों ने आवेदन समाधान पेटी में डाला। इसमें शिकायत कम मांग के आवेदन अधिक हैं। मांग संबंध 106421 जबकि शिकायत के 3031 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
द्वितीय चरण में आवेदनों का निराकरण एवं तृतीय चरण 5 से 31 मई समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार को लेकर ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुशासन तिहार के प्रथम चरण 8 से 11 अप्रैल तक कुल 109452 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 106421 मांग व 3031 आवेदन शिकायत से संबंधित है। अनुविभागीय कार्यालय दुर्ग में 39 आवेदन प्राप्त हुए जो मांग 7 एवं 32 शिकायत हैं। धमधा में 19 जिसमें मांग 14 एवं 5 शिकायत, पाटन में 6 जिसमें मांग 4 एवं 2 शिकायत हैं। भिलाई 3 में 14 आवेदन प्राप्त हुए जो मांग 10 एवं 4 शिकायत हैं।
जनपद कार्यालयों में मिले आवेदन

जनपद पंचायत दुर्ग में 34603 आवेदन मिले। जिसमें 33981 मांग एवं 622 शिकायत, धमधा में 16397 जिसमें मांग 16095 एवं 302 शिकायत, पाटन में 44414 आवेदन जिसमें 43937 मांग एवं 477 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए है।
तहसील कार्यालयों में मिले आवेदन

तहसील कार्यालय दुर्ग में 103 आवेदन जिसमें 72 मांग एवं 31 शिकायत प्राप्त हुए हैं। तहसील कार्यालय धमधा में 21 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 17 आवेदन मांग एवं शिकायत 4 प्राप्त हुए है। तहसील कार्यालय पाटन में 22 आवेदन प्राप्त हुए जो 15 मांग एवं 7 शिकायत हैं। तहसील कार्यालय भिलाई 3 में 69 आवेदन जिसमें 45 मांग और 24 शिकायत एवं तहसील कार्यालय अहिवारा में 2 आवेदन प्राप्त हुए है जो 2 मांग आवेदन प्राप्त हुए।
सुशासन तिहार में सबसे अधिक मांग

1-प्रधानमंत्री आवास

2-महतारी वंदन योजना

3-राशन कार्ड बनाने

4-सड़क निर्माण

5-नाली निर्माण

6-स्कूल में शिक्षक

7-पेंशन प्राप्ति के लिए

8-आयुष्मान कार्ड
9-भूमिहीन किसान समान निधि

विभाग कुल आवेदन मांग शिकायत

कलेक्ट्रेट 305 201 104

जिला पंचायत 20 13 7

ननि दुर्ग 2928 2588 340

ननि भिलाई 1549 1149 400

ननि रिसाली 1131 942 189
ननि चरोदा 632 521 111

नपा अहिवारा 326 284 42

नपा कुहारी 990 885 105

नपा जामुल 390 366 24

नपं धमधा 1277 1250 27

नपं पाटन 724 652 72
नपां उतई 3117 3075 42

नपं अमलेश्वर 354 296 58

Hindi News / Bhilai / CG News: सुशासन तिहार का प्रथम चरण समाप्त, पीएम आवास और महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए मिले सबसे अधिक आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो