यह भी पढ़ें:
CG Fraud News: पार्ट टाइम जॉब और क्रिप्टोकरेंसी में मुनाफा का लालच देकर 71 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी.. पुलगांव टीआई पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि ऋषभ ग्रीन सिटी निवासी रुपल जैन पति दीपक जैन ने
शिकायत की। वाट्सऐप पर एक मैसेज आया। जिसमें दिया था कि घर बैठे पैसा कमा सकते है। घर बैठे कमाई की लालच में रुपल उस मैसेज के लिंक पर गई। उससे अनजान व्यक्ति ने संपर्क किया। उसने उसे पूरी जानकारी दी। रुपल उसके झांसे में आ गई।
ठग ने विश्वास जीतने 500 से 1000 रुपए उसको दिया। जब ठग ने समझ गया कि क्लाइंट भरोसे में आ गया है। तब उसने कहा कि रकम जाम हो गई है। उसे निकालने के लिए पैसे जमा करने होंगे। इस तरह उससे पार्ट में करीब 8 लाख रुपए जमा करा लिया। इसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। तब रुपल को अहसास हुआ कि वह
साइबर ठगी की शिकार हो गई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर ट्रांसफर हुई रकम के खाते की जांच की जा रही है।