scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: घर बैठे पैसा कमाने का दिया झांसा, आठ लाख रुपये की हो गई ठगी | Cheated to earn money sitting at home | Patrika News
भिलाई

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: घर बैठे पैसा कमाने का दिया झांसा, आठ लाख रुपये की हो गई ठगी

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: वाट्सऐप पर एक मैसेज आया। जिसमें दिया था कि घर बैठे पैसा कमा सकते है। घर बैठे कमाई की लालच में रुपल उस मैसेज के लिंक पर गई।

भिलाईFeb 27, 2025 / 12:39 pm

Love Sonkar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: घर बैठे पैसा कमाने का दिया झांसा, आठ लाख रुपये की हो गई ठगी
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ऋषभ ग्रीन सिटी में रहने वाली व्यवसायी महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठग ने उसे घर बैठे पैसे कमाने का झांसा दिया। लालच में आकर महिला ने करीब 8 लाख रुपए दिया।
यह भी पढ़ें: CG Fraud News: पार्ट टाइम जॉब और क्रिप्टोकरेंसी में मुनाफा का लालच देकर 71 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी..

पुलगांव टीआई पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि ऋषभ ग्रीन सिटी निवासी रुपल जैन पति दीपक जैन ने शिकायत की। वाट्सऐप पर एक मैसेज आया। जिसमें दिया था कि घर बैठे पैसा कमा सकते है। घर बैठे कमाई की लालच में रुपल उस मैसेज के लिंक पर गई। उससे अनजान व्यक्ति ने संपर्क किया। उसने उसे पूरी जानकारी दी। रुपल उसके झांसे में आ गई।
ठग ने विश्वास जीतने 500 से 1000 रुपए उसको दिया। जब ठग ने समझ गया कि क्लाइंट भरोसे में आ गया है। तब उसने कहा कि रकम जाम हो गई है। उसे निकालने के लिए पैसे जमा करने होंगे। इस तरह उससे पार्ट में करीब 8 लाख रुपए जमा करा लिया। इसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। तब रुपल को अहसास हुआ कि वह साइबर ठगी की शिकार हो गई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर ट्रांसफर हुई रकम के खाते की जांच की जा रही है।

Hindi News / Bhilai / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: घर बैठे पैसा कमाने का दिया झांसा, आठ लाख रुपये की हो गई ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो