CG News: मरीजों के लिए साउंड सिस्टम की व्यवस्था
साथ ही डीन को कहा कि यहां शोर बहुत है, मरीजों के लिए
साउंड सिस्टम की व्यवस्था की जाए। साथ ही कौन सा डिपार्टमेंट कहां है, इसे बोर्ड लगाकर बताया जाए। वहां से मंत्री सीधे गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल पहुंचे। वहां जगह की कमी बताई गई। इसके लिए नई बिल्डिंग की मांग की गई। अस्पताल के नीचे बनी पार्किंग की व्यवस्था पर डीन डॉ. तृप्ति नागरिया ने बताया कि इसका 50 प्रतिशत ही उपयोग हो पाता है।
इस पर मंत्री ने कहा कि बाहर वाहन रखने की जगह नहीं है, यहां 100 प्रतिशत व्यवस्था करवाएं। मरीजों ने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। मंत्री जायसवाल सभी जगह निरीक्षण करने के बाद दोपहर 3.20 बजे सुपेला अस्पताल रवाना हुए। मंत्री के साथ सीएचएमओ डॉ. मनोज दानी, डीन डॉ. तृप्ति नागरिया, सुप्रीटेंडेंट जयंती चंद्राकर, डॉ. कुलदीप सिंह सांगा समेत अन्य थे।
खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में दोपहर 12. 40 बजे मंत्री पुरुष वार्ड पहुंचे। बातचीत के दौरान मंत्री ने बेड नंबर-1 के मरीज लक्ष्मीनारायण वर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा कि खाने की गुणवत्ता बहुत खराब है। मात्रा भी कम रहती है। इसपर डीन को व्यवस्था सुधारने के लिए कहा गया। अन्य मरीजों से बातचीत कर कहा कि सब हीरो व नौजवान लोग यहां एडमिट हैं, मोबाइल में बात करते हुए गाड़ी चला रहे थे क्या। इसके जवाब में 9 नंबर में एडमिट हिमांशु पांडेय ने कहा कि होली के दिन सामने वाले ने गाड़ी से ठोक दिया। सुपेला अस्पताल में अव्यवस्था देखकर लगाई फटकार
मेडिकल कॉलेज में बातचीत के दौरान पत्रिका ने मंत्री को बताया कि सुपेला अस्पताल में हमेशा अव्यवस्था रहती है। मरीजों के चादर भी 4-4 दिनों तक नहीं बदले जाते। मंत्री ने कहा कि दो घंटे बाद सुपेला अस्पताल भी जाएंगे। दोपहर 3.30 बजे मंत्री पहुंचे।
निरीक्षण के बाद सफाई व्यवस्था को लेकर फटकार लगाई। वहीं विधायक रिकेश सेन ने कहा कि यहां की व्यवस्था इतनी खराब है की हर दिन अखबारों में अव्यवस्था की खबर छपती है। मंत्री ने ध्यान देने कहा। आधे घंटे रुकने के बाद मंत्री राजनांदगांव के लिए रवाना हो गए। मंत्री के जाने के बाद प्रभारी समेत डॉक्टर व स्टाफ आपस में बातचीत करता रहा और मरीज इलाज के लिए इंतजार करते रहे।
विधायक रिकेश हुए नाराज
CG News: मंत्री के जाने के बाद
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि किसी तरह मंत्री को यहां लाया था, उसमें भी आपलोग अच्छे से दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। आए दिन इस अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर खबर छपती रहती है। वहीं अस्पताल के लिए सौ बेड करने के लिए विधायक सेन ने मंत्री से कहा है। इसपर मंत्री ने जल्द ही सौ बेड करने की घोषणा की है।
डायलिसिस की 6 यूनिट बढ़ाने की घोषणा
सुबह 11 बजे मंत्री जिला अस्पताल पुहंचे। वहां सर्जरी, आर्थोपेडिक, आईसीयू समेत अन्य वार्ड पहुंचे। मरीजों से बातचीत भी की। इस दौरान डॉक्टर्स ने डायलिसिसि यूनिट की मांग की तो 6 यनिट बढ़ाने की घोषणा की है। स्टाफ की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया।