CG News: ऐसे पकड़ाए चोर
पाटन थाना स्टाफ द्वारा
पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम रूही में एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 पीएल 4279 को रात्रि में रोक कर चेक किया। उसकी गाड़ी की डिग्गी पर हथौड़ी, पेंचिस, आरी पत्ती रखा हुआ मिला। पुलिस को संदेह होने पर उससे पूछताछ की। आरोपी मनोहर मारकंडे (38) पिता विदेशी मारकंडे साकिन करहीडीह थाना नंदिनी निवासी ने चोरी करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया जेल
CG News: आरोपी ने चोरी के कॉपर तार को गोलबाजार रायपुर के व्यापारी देवेन्द्र देवांगन (30) पिता स्व. पुनीत राम देवांगन साकिन आदर्श नगर मठपारा थाना टिकरापारा के पास बेचना बताया। व्यापारी देवेन्द्र से पूछताछ करने पर आरोपी मनोहर मारकंडे से 4-5 बार पुरानी तांबा पीतल खरीदी करना बताया। उसकी दुकान से पुलिस ने पुराना तांबा 10 किलो जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर
न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।