बताते हैं कि फरमीना के चूल्हे पर खाना बनाने के बाद चूल्हे में थोड़ी आग बच गई। खाना बनाने के बाद बच्चों की मां फरमीना और अन्य परिजन खेतों पर चले गए। धीरे-धारे चूल्हे में आग बुझती गई। लेकिन चूल्हे से निकली चिंगारी ने छप्परपोश घर को अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। आगजनी में छप्परपोश घर में मौजूद दो मासूम बच्चियों की आग में जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। बाद में झुलसे हालात में बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया।