scriptराज्यपाल बागडे के सामने VC से बोला छात्र नेता- अपने लोगों को यूनिवर्सिटी में कर रहे भर्ती, कुलपति ने कहा- ये ब्लैकमेलर | student leader told VC In front of Governor Bagde- he is recruiting his own people in the university | Patrika News
भरतपुर

राज्यपाल बागडे के सामने VC से बोला छात्र नेता- अपने लोगों को यूनिवर्सिटी में कर रहे भर्ती, कुलपति ने कहा- ये ब्लैकमेलर

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े महाराजा सूरजमल ब्रज विश्विद्यालय पहुंचे। इस दौरान एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री नितेश हंतरा ने राज्यपाल से यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत की।

भरतपुरMar 12, 2025 / 11:17 am

Lokendra Sainger

BHARATPUR NEWS

महाराजा सूरजमल ब्रज विश्विद्यालय में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मंगलवार को डीग जिले के कुम्हेर इलाके स्थित महाराजा सूरजमल ब्रज विश्विद्यालय पहुंचे। इस दौरान एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री नितेश हंतरा राज्यपाल से यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत कर रहे थे। वहां पर कुलपति रमेश चंद्रा भी मौजूद थे। कुलपति ने एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री नितेश हंतरा को राज्यपाल के सामने ब्लैकमेलर कह दिया।
महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी में दौरे के समय एबीवीपी के प्रांत प्रांत सह मंत्री नितेश हंतरा राज्यपाल से मिले। वहां यूनिवर्सिटी के कुलपति रमेश चंद्रा भी मौजूद थे। नितेश हंतरा ने राज्यपाल से कहा कि कुलपति दिल्ली से अपने लोगों को बुलाकर यूनिवर्सिटी में भर्ती कर रहे हैं।
इसके बाद कुलपति ने कहा कि दिल्ली से कौन है। वह लोग अनपढ़ हैं क्या, तब राज्यपाल ने नितेश हंतरा से पूछा आप यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं क्या, तब नितेश हंतरा ने कहा कि मैं एमएसजे कॉलेज में पढ़ता हूं। तब कुलपति बोले पढ़ता था। नितेश हंतरा ने कहा पढ़ता हूं, आप को यही मालूम नहीं है।
तब राज्यपाल ने नितेश हंतरा से पूछा कहां है यह कॉलेज, नितेश ने जबाव दिया भरतपुर में, कुलपति ने राज्यपाल से कहा कि नितेश 5 साल पहले स्टूडेंट था, अब स्टूडेंट नहीं है। तभी नितेश हंतरा आई कार्ड निकालने लगा। कहासुनी के बाद राज्यपाल ने मामला शांत कराया।

Hindi News / Bharatpur / राज्यपाल बागडे के सामने VC से बोला छात्र नेता- अपने लोगों को यूनिवर्सिटी में कर रहे भर्ती, कुलपति ने कहा- ये ब्लैकमेलर

ट्रेंडिंग वीडियो