Rajasthan Diwas: सीएम भजनलाल आज भरतपुर में, घुमंतू-दिव्यांग और श्रमिकों के लिए करेंगे कई बड़ी घोषणाएं
CM Bhajan Lal Bharatpur Tour: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में भजनलाल सरकार प्रत्येक संभाग पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज सीएम भजनलाल भरतपुर दौरे पर है।
CM Bhajan Lal Bharatpur Tour: भरतपुर। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में भजनलाल सरकार प्रत्येक संभाग पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में आज दोपहर 12 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य स्तरीय समारोह में अनेक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रदान कर संवाद करेंगे। साथ ही सीएम भजनलाल गरीब, घुमंतू, दिव्यांग और श्रमिकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं करेंगे।
बता दें कि राजस्थान सरकार इस बार राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को मनाएगी। भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान दिवस पर विभिन्न संभागों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भरतपुर में आज अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन होगा।
यह वीडियो भी देखें
पुस्तिका का भी करेंगे विमोचन
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा दोपहर करीब 12 बजे भरतपुर पहुंचेंगे। यहां अंत्योदय कल्याण समारोह के दौरान सीएम भजनलाल गरीब, घुमंतू, दिव्यांगजन और निर्माण श्रमिकों के लिए कई अहम घोषणाएं करेंगे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के फोल्डर पुस्तिका एवं योजना से संबंधित नियमों की पुस्तिका का विमोचन भी होगा। इस कार्यक्रम में करीब 20 हजार के आसपास लोग शामिल होंगे। जो लाभार्थी है उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
भरतपुर में सीएम भजनलाल आज जो घोषणाएं करने वाले है। उनमें 91 हजार श्रमिकों को 100 करोड़ का डीबीटी ट्रांसफर, डांग-मगरा-मेवात क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपए ट्रांसफर, तीन हजार पट्टों का वितरण, 311 लोगों को डेयरी बूथ का आवंटन, 50 लाभार्थियों को माटी कला बोर्ड द्वारा विद्युत चालित चाक का वितरण, गरीब मुक्त ग्राम योजना, घुमंतू सशक्तिकरण योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली का नया पैकेज सहित कई घोषणाएं शामिल है।