इन गांवों में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान महावर ने बताया कि ओलावृष्टि से जिन गांवों में सबसे ज्यादा फसलें प्रभावित हुई हैं, उनमें पाली, नसवरा, नया गांव, माफी, बुरानिया, मूडिया जाट, हलेना, तिलचिवी, नगला हेतराम, धरसोनी, अजीत नगर, हतीजर, न्यामदपुर जैसे गांव शामिल हैं। इन क्षेत्रों में खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं, इससे किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
खेरली गड़ासिया गांव में 70-80 टन तक का नुकसान खेरली गड़ासिया गांव के किसान गजेन्द्र सिंह और बलवीर सिंह ने बताया कि उनके गांव में कई क्षेत्रों में सरसों की फसल का 70 से 80 टन तक नुकसान हुआ है। वहीं, गेहूं की फसल भी गिर गई है, इससे उसका उत्पादन प्रभावित होगा। बलवीर सिंह ने बताया ने बताया कि हमारे गांव में अब तक कोई सरकारी अधिकारी फसल का जायजा लेने नहीं आया है। सरकार कह रही है कि नुकसान का सर्वे होगा, लेकिन किसान परेशान हैं। कई किसानों ने कर्ज लेकर फसल उगाई थी, अब वे भारी संकट में हैं।
इनका कहना है
-कृषि विभाग ने फसल खराबे की रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। जल्द ही सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे और उचित मुआवजा की नियमानुसार प्रक्रिया शुरू होगी।
आरसी महावर, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग