scriptसंदिग्धावस्था में कोठी में मिले दो मासूम भाइयों के शव, दिन में खेल रहे थे पकड़म…पकड़ाई | two brothers bodies found in kothee in beawar | Patrika News
ब्यावर

संदिग्धावस्था में कोठी में मिले दो मासूम भाइयों के शव, दिन में खेल रहे थे पकड़म…पकड़ाई

ब्यावर में दो मासूम भाइयों के शव कोठी (अनाज रखने की टंकी) में मिले। पुलिस ने शव राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया।

ब्यावरMar 17, 2025 / 02:26 pm

Kamlesh Sharma

beawar news
ब्यावर। साकेतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अतीतमंड में रविवार को दो मासूम भाइयों के शव कोठी (अनाज रखने की टंकी) में मिले। पुलिस ने शव राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम सोमवार को मेडिकल बोर्ड से करवाया गया। पिता ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के अनुसार अतीतमंड निवासी लक्ष्मणराम ने बताया कि रविवार सुबह वह खेत पर गया हुआ था। घर पर बच्चे ही थे। शाम को बड़ी बेटी का फोन आया कि छोटे भाई भावेश घर पर नहीं है। उसकी आस-पास तलाश कर ली है, लेकिन नहीं मिल रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर वह घर पहुंचे।
उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। कमरे में जाकर देखा तो गेंहू भरने की कोठी में शर्ट फंसी हुई नजर आई। उसका ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें 7वीं कक्षा में अध्ययनरत 13 वर्षीय जयदेव व 5वीं कक्षा में अध्ययनरत 11 वर्षीय भावेश के शव मिले।
मामले की जानकारी मिलने पर साकेतनगर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाए, जहां चिकित्सकों ने जांच की। चिकित्सकों ने शव मोर्चरी में रखवाया, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं पिता ने बच्चों की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें

इकलौते बेटे की मौत से अवसाद में आई मां, अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

दिन में खेल रहे थे पकड़म…पकड़ाई

बताया जा रहा है कि बच्चे दिन में पकड़म…पकड़ाई खेल रहे थे। इसके बाद बच्चे कोठी में कैसे पहुंचे। कोठी का ढ़क्कन कैसे बंद हो गया। इन सारे बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। वहीं बच्चों की बहन का कहना है कि सुबह 10 बजे के आस-पास खेल रहे थे।

Hindi News / Beawar / संदिग्धावस्था में कोठी में मिले दो मासूम भाइयों के शव, दिन में खेल रहे थे पकड़म…पकड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो