scriptराजस्थान के युवक का सऊदी अरब में अपहरण, पत्नी के पास आया फोन : 60 लाख की मांगी फिरौती | Rajasthan youth kidnapped in Saudi Arabia | Patrika News
ब्यावर

राजस्थान के युवक का सऊदी अरब में अपहरण, पत्नी के पास आया फोन : 60 लाख की मांगी फिरौती

करीब एक माह पहले उमरा वीजा पर रियाद (सऊदी अरब) काम करने गए जिले के रावला बाडिया गांव के युवक आमीन खान के अपहरण और साठ लाख की फिरौती मांगे जाने पर परिवार सदमे में है।

ब्यावरMar 20, 2025 / 02:58 pm

Kamlesh Sharma

phone

सांकेतिक तस्वीर

ब्यावर। करीब एक माह पहले उमरा वीजा पर रियाद (सऊदी अरब) काम करने गए जिले के रावला बाडिया गांव के युवक आमीन खान के अपहरण और साठ लाख की फिरौती मांगे जाने पर परिवार सदमे में है। एक माह से सम्पर्क नहीं होने से चिंतित परिजन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आमीन खान को छुडवाने की गुहार की है।
जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। जानकारी के अनुसार आमीन खान को वापस देश तक लाने की व्यवस्था करवाने को लेकर कार्रवाई शुरू की गई है।

रावला का बाडिया निवासी सकीना ने जिला प्रशासन को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि पति आमीन खान 17 फरवरी को उमरा वीजा पर रियाद, सऊदी अरब गए थे। तब से उनसे सम्पर्क नहीं हो सका है। सकीना ने बताया कि उनके पास अज्ञात नम्बरों से फोन आ रहे हैं। इसमें आमीन का अपहरण करना बताकर रिहाई के लिए करीब साठ लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: कैम्पर गाड़ी और कार में जबरदस्त भिड़ंत, दो लोग जिंदा जले

ऐसे आया मामला सामने

रावला का बाडिया निवासी सकीना ने जिला प्रशासन को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि पति आमीन खान 17 फरवरी को उमरा वीजा पर रियाद, सऊदी अरब गए थे। तब से उनसे सम्पर्क नहीं हो सका है। सकीना ने बताया कि उनके पास अज्ञात नम्बरों से फोन आ रहे हैं। इसमें आमीन का अपहरण करना बताकर रिहाई के लिए करीब साठ लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है।

विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खडगावत ने बताया कि सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आमीन के परिवार वालों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या बताई। इसे लेकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए विदेश मंत्रालय पत्र भिजवा दिया। भारतीय दूतावास ने सऊदी अरब के अधिकारियों से सम्पर्क साधा है। प्रशासन इस मामले में लगातार विदेश मंत्रालय के सम्पर्क में है।

Hindi News / Beawar / राजस्थान के युवक का सऊदी अरब में अपहरण, पत्नी के पास आया फोन : 60 लाख की मांगी फिरौती

ट्रेंडिंग वीडियो