scriptकैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के बयान का दिखा असर, ब‍िजयनगर में गरजी JCB, क्षेत्र में मचा हड़कंप | Action against encroachment and coal furnaces in Bijaynagar | Patrika News
ब्यावर

कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के बयान का दिखा असर, ब‍िजयनगर में गरजी JCB, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Bijoynagar Rape-Blackmail Case: ब्यावर पालिका प्रशासन ने रेलवे लाइन के पास स्थित कब्रिस्तान के पीछे सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान टीन शेड और अन्य सामग्री जब्त कर ली गई।

ब्यावरMar 04, 2025 / 12:17 pm

Rakesh Mishra

encroachment in bijaynagar

पत्रिका फोटो

राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के बयान का बिजयनगर में असर देखने को मिला। यहां प्रशासन ने अतिक्रमण और कोयले की भट्टियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्र में लंबे समय से संचालित करीब 10 अवैध कोयले की भट्टियों को हटाया गया।

संबंधित खबरें

अतिक्रमण हटाया

पालिका प्रशासन ने ब्यावर के रेलवे लाइन के पास स्थित कब्रिस्तान के पीछे सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान टीन शेड और अन्य सामग्री जब्त कर ली गई। पालिका अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह और कनिष्ठ अभियंता दीपेंद्र सिंह शेखावत भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन सरकार ने यह साफ कर दिया कि अवैध कब्जे और अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ बिजयनगर पालिका प्रशासन ने पालिका क्षेत्र में कब्रिस्तान के समीप सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति की ओर से किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। पालिका ईओ प्रताप सिंह भाटी ने बताया कि बिजयनगर पालिका क्षेत्र में रेलवे लाइन के समीपस्थ कब्रिस्तान के सामने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो रखा था। इसकी सूचना पर पालिका की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन के जरिए अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त कर सामान जब्त कर लिया।
यह वीडियो भी देखें

प्रशासन को मिले थे निर्देश

गौरतलब है कि बीते दिन बिजयनगर पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा था कि बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, ताकि ऐसी आपराधिक गतिविधियों की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने प्रशासन को अवैध निर्माण एवं कब्जों को हटाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि धर्मान्तरण के मामले में विधानसभा में उक्त बिल पास होने के बाद इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को प्रकरण में लिप्त शेष अपराधियों पर भी जल्द शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे।

Hindi News / Beawar / कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के बयान का दिखा असर, ब‍िजयनगर में गरजी JCB, क्षेत्र में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो