नेचुरल ग्लो के लिए असरदार
स्किन का नेचुरल ग्लो बरकरार रखना आसान नहीं होता, खासकर जब डेली लाइफ में धूल-मिट्टी और सूरज की हानिकारक किरणों का सामना करना पड़ता है। अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन की कोशिकाओं को रिपेयर करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं। इससे स्किन को भरपूर पोषण मिलता है, जिससे वह अंदर से हेल्दी और ब्राइट दिखती है। यह भी पढ़ें: मुंह की बदबू से परेशान हैं तो आजमाएं अदरक का नुस्खा, ये तरीका देता है फायदा मुंहासों और दाग-धब्बों से राहत
अगर आपकी स्किन ऑयली है और बार-बार मुंहासे हो जाते हैं तो अदरक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। जिससे पिंपल्स की समस्या कम होती है। साथ ही अदरक दाग-धब्बों को हल्का करने और स्किन टोन को इवन करने में भी मदद करता है।
झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करे
समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आना चिंता का विषय बन सकता है। बढ़ती उम्र के साथ स्किन की इलास्टिसिटी कम होने लगती है, जिससे स्किन ढीली पड़ने लगती है। अदरक में मौजूद नैचुरल कंपाउंड कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे स्किन टाइट बनी रहती है और झुर्रियां कम नजर आती हैं। यह भी पढ़ें: सिरदर्द और पीरियड्स दर्द में ऐसे कर सकते हैं अदरक का सेवन, जानें आप सन टैनिंग और स्किन डैमेज से बचाव
गर्मियों में तेज धूप और यूवी किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे स्किन टैन हो जाती है और जलन होने लगती है। अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और सनबर्न की समस्या को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह स्किन की नमी बनाए रखने में भी सहायक होता है। जिससे स्किन सॉफ्ट बनी रहती है।
कैसे करें अदरक का इस्तेमाल?
अदरक और शहद फेस पैक: इसे बनाने के लिए एक चम्मच अदरक के रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अदरक और एलोवेरा जेल: अदरक का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है और दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करता है। अदरक वाली चाय: रोजाना एक कप अदरक वाली चाय पीने से शरीर डिटॉक्स होता है, जिससे स्किन अंदर से साफ और हेल्दी बनी रहती है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।