scriptबस्ती में शादी समारोह में लोगों की अचानक बिगड़ी तबीयत, दो की इलाज के दौरान मौत…मची अफरातफरी | People's health suddenly deteriorated at a wedding ceremony in Basti, two died during treatment | Patrika News
बस्ती

बस्ती में शादी समारोह में लोगों की अचानक बिगड़ी तबीयत, दो की इलाज के दौरान मौत…मची अफरातफरी

बस्ती में शादी समारोह में भोजन के बाद हड़कंप मच गया, दर्जनों मेहमान उल्टी,दस्त, पेट दर्द से इधर उधर भागने लगें। गंभीर हालत में देख लोगों को बस्ती के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ को गोरखपुर, लखनऊ भी रेफर किया गया।

बस्तीApr 21, 2025 / 08:26 pm

anoop shukla

बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के महसो कस्बे में
विवाह समारोह में दूषित खाना खाने से दर्जन भर लोगों की तबियत बिगड़ गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिसमें गायघाट नगर पंचायत निवासी तकदीरुन्नीसा, 35 वर्षीय संगीता चौरसिया की लखनऊ के लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।
यह भी पढ़ें

सौतेली मां की डांट से आहत भाई,बहन ने जहर खा कर दी जान, मां की दस वर्ष पहले ही हो गई थी मौत

खाना खाते ही शुरू हुई लोगों को परेशानी

वैवाहिक समारोह 14 अप्रैल को था है, महसो कस्बे में आजाद अली की शादी समारोह में बारात मोहम्मद रशीद के घर पहुंची थी।बरातियों के स्वागत और नाश्ते के बाद खाना परोसा गया, खाना खाने के कुछ ही देर बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और कई लोग उल्टी, दस्त और पेट दर्द से परेशान हो गए।बीमारों को तत्काल बस्ती के निजी अस्पतालों व कुछ लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दो महिलाओं की मौत, कई की हालत गंभीर

इसी शादी में शामिल होने आईं तकदीरुन्नीसा और संगीता चौरसिया को गंभीर हाल में भर्ती कराया गया। तकदीरुन्नीसा की मृत्यु गोरखपुर मेडिकल कालेज पहुंचते ही जो गई जबकि संगीता की मृत्यु लखनऊ के लोहिया अस्पताल में हुई। संगीता चौरसिया के परिवार का हाल भी चिंताजनक है। उनका एक बच्चा निजी अस्पताल में है। दो बेटियों का इलाज बस्ती के कैली अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद उनके परिवार और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भोजन के सैंपल एकत्र किए थे। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Basti / बस्ती में शादी समारोह में लोगों की अचानक बिगड़ी तबीयत, दो की इलाज के दौरान मौत…मची अफरातफरी

ट्रेंडिंग वीडियो