Basti Accident:
बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में गोरखपुर से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस वाल्मीकि इंटर कॉलेज के पास NH- 28 पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। जिससे उसका अगला हिस्सा एक साइड का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद चीख- पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल विक्रमजोत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण सभी को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार भीमराम पुत्र रामदयाल गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी।
यह लोग हुए गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर
घायलों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के मंडेवा पतौरा के रहने वाली सीमा खातून (40) पत्नी सिराज मोहम्मद, बिशुनपुर बसंत थाना फेनहारा के रणधीर सिंह (32) पुत्र रामकिशोर, सायपुर भाटा के रहने वाले कृष्ण नंदन (38) पुत्र सत्यदेव, परसौनी दताही के रोहित सिंह (28) पुत्र चितरंजन, गोपालगंज के सलेमपुर मलाही थाना सिहवलिया के रहने वाले मजेटर साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, सोनेलाल साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, यादवपुर के रहने वाले विक्की कुमार पुत्र स्वामीनाथ के रूप में हुई। सभी की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अयोध्या के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया
वहीं अन्य घायलों में सिवान जिले के रहने वाले अर्जुन पुत्र बच्चू लाल, राजस्थान के जयपुर के रहने वाले सलमान पुत्र सलीम सहित आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया। Mathura: मथुरा में पति ने पत्नी को छत से फेंका हुई मौत, घर के पीछे घसीट कर खेत में दफनाया, पिता की पिटाई से खुला राज
थानाध्यक्ष बोले- दो मृतकों में अभी तक एक की हुई पहचान
थानाध्यक्ष छावनी, भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों में एक मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भीमराम पुत्र रामदयाल गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है। वहीं दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया गया। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।