scriptट्रक की टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल, देवर के शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे | Bike rider woman dies after colliding with truck in Chandwaji Chomu State Highway | Patrika News
बस्सी

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल, देवर के शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे

चंदवाजी चौमूं स्टेट हाईवे पर जाटावाली मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई और पति घायल हो गया।

बस्सीFeb 26, 2025 / 04:26 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। चंदवाजी चौमूं स्टेट हाईवे पर जाटावाली मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई और पति घायल हो गया। जाटावाली चौकी पुलिस ने ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया है। महिला अपने पति के साथ देवर की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

संबंधित खबरें

ग्रामीणों ने बताया कि विजयसिंहपुरा बांसा निवासी भंवरलाल सैनी का छोटा अचरोल में रहता है, जिसकी शादी 1 मार्च को होनी है। मंगलवार को सांकड़ी विनायक कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए भंवरलाल, अपनी पत्नी रेखा देवी (48) के साथ बाइक पर सवार होकर सुबह अचरोल जा रहा था। चौमूं चंदवाजी स्टेट हाईवे पर जाटावाली बस स्टैंड चौराहा पर चौमूं की ओर से बिलौंची की ओर जा रहे एक ट्रक ने घुमाव में बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को चौमूं के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान रेखा ने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय चौमूं की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के तीन बेटियां व एक बेटा है। घायल भंवरलाल अनंतपुरा जैतपुरा में बंटवारे में खेती का कार्य करता हैं।

Hindi News / Bassi / ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल, देवर के शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे

ट्रेंडिंग वीडियो