RSS के कार्यक्रमों में बने थे साथी
सुभाषचन्द्र ने बताया कि भरतपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रमों में भजनलाल शर्मा और वह साथ रहा करते थे, तब से लेकर आज तक मुलाकात होती रहती है। बाड़मेर आए तो वह सभा में पहुंचा, जब मुख्यमंत्री ने बीच रास्ते अपने मित्र सुभाषचंद्र छीपा को देखा तो काफिला रोक मुलाकात कर उसकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने चालकना व सोनड़ी में भी इसी तरह मुलाकात कर अपने मित्र सुभाषचंद्र का हाल-चाल पूछा था।
मंगलवार को बाड़मेर दौरे पर रहे CM
बताते चलें कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी बाड़मेर दौरे पर रहे। उन्होंने राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का आगाज महिला सम्मेलन कार्यक्रम से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 07 विभागों की 11 योजनाओं का शुभारंभ किया और 375 करोड़ रुपए इन योजनाओं में महिलाओं के खातों में हस्तांतरित किए।