प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 17 साल की किशोरी सोमवार को कक्ष बारह का पेपर देने के लिए आई थी। करीब आधा घंटा ही गुजरा था और सभी विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे। अचानक वह पेट दर्द के कारण चीखने लगी। कक्षा में तैनात टीचर्स डर गए और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच में पता चला कि वह गर्भवती है।
उसके बाद महिला पुलिस को सूचना दी गई। देर शाम उसने बयान दर्ज कराए और पड़ोसी युवक के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पता चला कि पड़ोसी फरार है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किशोरी डरी हुई है। वह ज्यादा बयान देने की हालत में नहीं थी, इसलिए आज उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।