बाड़मेर जिले की कोतवाली पुलिस ने बताया कि मकान मालिक सोनी ने भारत सिंह और मनोहर लाल नाम के दो युवकों को अरेस्ट किया था। उनके बारे में सूचना मिली थी कि दोनों नशा तस्कर हैं। जांच करने पर पता चला कि वे एमडी ड्रग्स और अफीम की तस्करी करते हैं। पुलिस ने दोनों पर एक्शन लिया लेकिन इस बीच मकान मालिक के बारे में भी एक्शन लिया।
अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ भी मादक पदार्थ अधिनियम में केस दर्ज किया है। इस तरह का मामला पहली बार ही जिले से सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एप के जरिए या थाने आकर अगर मकान मालिक सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ भी एक्शन होगा।