scriptBarmer: कहीं आपका किरायेदार भी तो… राजस्थान में पकड़ा गया मकान मालिक क्योंकि किरायेदार घर में गुपचुप करता था ये काम | rajasthan-barmer-crime-news-landlord-did-not-get-tenants-police-verified-police-arrested | Patrika News
बाड़मेर

Barmer: कहीं आपका किरायेदार भी तो… राजस्थान में पकड़ा गया मकान मालिक क्योंकि किरायेदार घर में गुपचुप करता था ये काम

Barmer Crime News: उनकी जानकारी पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने एक्शन लिया, लेकिन मकान मालिक को बराबर का दोषी पाया ।

बाड़मेरMar 21, 2025 / 11:20 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan News: खबर राजस्थान के बाड़मेर जिले से है। पुलिस ने कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले हेमराज सोनी को अरेस्ट किया है। हेमराज ने अपने घर में दो युवकों को किराये पर कमरा दिया था, लेकिन सत्यापन नहीं कराया था। इस बीच पता चला कि दोनों किरायेदार नशा तस्कर निकले। उनकी जानकारी पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने एक्शन लिया, लेकिन मकान मालिक को बराबर का दोषी पाया और उसके खिलाफ नशा तस्करों को सरंक्षण देने का केस दर्ज कराया। इससे पहले जयपुर पुलिस भी दस से ज्यादा मकान मालिकों को अरेस्ट कर चुकी है। उन लोगों ने भी किरायेदारों के सत्यापन नहीं कराए थे।
बाड़मेर जिले की कोतवाली पुलिस ने बताया कि मकान मालिक सोनी ने भारत सिंह और मनोहर लाल नाम के दो युवकों को अरेस्ट किया था। उनके बारे में सूचना मिली थी कि दोनों नशा तस्कर हैं। जांच करने पर पता चला कि वे एमडी ड्रग्स और अफीम की तस्करी करते हैं। पुलिस ने दोनों पर एक्शन लिया लेकिन इस बीच मकान मालिक के बारे में भी एक्शन लिया।
अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ भी मादक पदार्थ अधिनियम में केस दर्ज किया है। इस तरह का मामला पहली बार ही जिले से सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एप के जरिए या थाने आकर अगर मकान मालिक सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ भी एक्शन होगा।

Hindi News / Barmer / Barmer: कहीं आपका किरायेदार भी तो… राजस्थान में पकड़ा गया मकान मालिक क्योंकि किरायेदार घर में गुपचुप करता था ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो