केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस योजना के तहत राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 (कुल लंबाई 134.86 किलोमीटर) के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत/चौड़ा करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा-म्याजलर-अंबासिंह की ढाणी रोड भाग से पक्की सड़क के साथ 2-लेन का मजबूत और चौड़ीकरण करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
सीमा सुरक्षा एवं क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
गडकरी ने आगे कहा प्रस्तावित संरेखण राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के साथ संपर्क स्थापित करेगा, और राष्ट्रीय राजमार्ग-70 से भी जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क में और वृद्धि होगी। यह परियोजना महत्वपूर्ण रणनीतिक महत्व रखती है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है, जो हमारे सुरक्षा कर्मियों की सीमावर्ती क्षेत्रों में तेजी से पहुंचने की क्षमता को बहुत बढ़ाएगी। यह परियोजना सड़क लोकप्रिय पर्यटन स्थल खुरी रेत के टीलों से भी होकर गुजरेगी और इससे मार्ग के किनारे स्थित अनेक गांवों को लाभ मिलेगा, तथा क्षेत्र के समग्र विकास और संपर्क में योगदान मिलेगा।
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जताया आभार
बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने इस परियोजना को सीमांत क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि माननीय मंत्री नितिन गडकरी जी का बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में सीमांत थारवासियों को इस स्वीकृति की सौगात देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार। बेनीवाल ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांग पर मेरे भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग माननीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात के दौरान अवगत कराने पर सीमांत संसदीय क्षेत्र के बाड़मेर और जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 (कुल लंबाई 134.86 किलोमीटर) के मौजूदा सड़कों को जोड़ने व मजबूती, चौड़ीकरण करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्यांजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा-म्यांजलर-अंबासिंह की ढाणी सड़क भाग से पक्की सड़क के साथ 2 लेन का मजबूत और चौड़ीकरण करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने कहा कि जिससे प्रस्तावित संरेखण राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के साथ संपर्क स्थापित करेगा और राष्ट्रीय राजमार्ग-70 से भी जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क में और वृद्धि होगी। और यह सड़क अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित होने से हमारे सुरक्षा कर्मियों की सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचने व आसान आवागमन सुलभता हो सकेगी। इसका संसदीय क्षेत्र के अनेक गांवों, थारवासी आमजन नागरिकों व यात्रियों को आवागमन और लंबी दूरी तय करने के लिए आसानी का फायदा तथा क्षेत्र का महती समग्र विकास होगा।
पिछले दिनों इस सड़क मार्ग सहित संसदीय क्षेत्र में अन्य सड़क मार्गों के विकास कार्यों, विस्तार और चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावों पर जल्द स्वीकृति और DPR जारी करने के लिए अवगत कराया था।
सांसद ने लिखा कि- उम्मीद है कि जल्द ही
1. राष्ट्रीय राजमार्ग-25 (जोधपुर-पचपदरा-बायतू- बाड़मेर) के फोरलेन निर्माण 2.बालोतरा शहर के(पचपदरा-खेड़-जसोल-असाड़ा -सिणधरी रोड़ तक) बाईपास रोड़ निर्माण 3. स्टेट हाइवे-40 (चवा-बायतु-फलसुण्ड- भणियाणा-पोकरण-रामदेवरा-नाचना) रामजी गोल से नाचना तक राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने 4. बाड़मेर शहर के सांसियों का तला-कुर्जा- पिण्डियों का तला-मारूड़ी-गेहूँ-हापों की ढाणी- मेडिकल कॉलेज तक रिंग रोड़ का विस्तार करने की जल्द ही सड़कों की DPR और उसकी वित्तीय स्वीकृति जल्द से जल्द निकाला जाएगा और करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत हूँ।