script4 पिंजरों में बंधे है बकरे, 3 दिन से तेंदुए का इंतजार……एडवाइजरी जारी | Leopard entered Pachpadra refinery | Patrika News
बाड़मेर

4 पिंजरों में बंधे है बकरे, 3 दिन से तेंदुए का इंतजार……एडवाइजरी जारी

पचपदरा की निर्माणाधीन रिफाइनरी में चार दिन पहले घुसे तेंदुएं की करीब तीन दिन से वनविभाग की रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है। चार पिंजरों में बकरे बांधकर रखे हैं, ताकि तेंदुआ इस ओर बढ़े तो झपट लिया जाए।

बाड़मेरMar 28, 2025 / 07:53 pm

Kamlesh Sharma

बाड़मेर। पचपदरा की निर्माणाधीन रिफाइनरी में चार दिन पहले घुसे तेंदुएं की करीब तीन दिन से वनविभाग की रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है। चार पिंजरों में बकरे बांधकर रखे हैं, ताकि तेंदुआ इस ओर बढ़े तो झपट लिया जाए। दर्जनों सीसीटीवी कैमरे पूरे रिफाइनरी क्षेत्र में दिनरात एक्टिव मोड पर हैं। बुधवार और गुरुवार को तो तेंदुआ नजर आया था, लेकिन इसके बाद नहीं।
रिफाइनरी के 4400 एकड़ क्षेत्रफल में तेंदुआ यहां पड़े बड़े-बड़े पाइप का फायदा उठाकर उसमें छुप कर बैठा है। बुधवार को रिफाइनरी में तेंदुआ ने एक श्रमिक को घायल कर दिया था। इसके बाद वह एक जगह नजर भी आया था। तेंदुआ आने पर रिफाइनरी क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। वनविभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची और चार पिंजरे लगाकर इसमें बकरे बांध दिए।
यह भी पढ़ें

जब भालुओं का बाघिन से हुआ सामना…दुम दबाकर भागे, देखें रोचक VIDEO

गुरुवार को दस मिनट के लिए तेंदुआ एक बार सीसीटीवी कैमरा में नजर आया लेकिन इसके बाद गायब हो गया। पिछले चौबीस घंटे से तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया। उप वन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि रेस्क्यू टीम लगी हुई है। तलाश जारी है। एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जैसे ही तेंदुआ सामने आएगा उसको पकड़ लिया जाएगा। भूख प्यास की वजह से सामने आएगा।

एडवाइजरी जारी

  • अकेले कहीं पर भी नहीं घूमे
  • रिफाइनरी श्रमिक सहित आसपास के लोगों को बाहर नहीं सोने की हिदायत
  • हर समय चौंकन्ने एवं सावचेत रहे, किसी प्रकार की आशंका होने पर तुरंत सूचित करें

Hindi News / Barmer / 4 पिंजरों में बंधे है बकरे, 3 दिन से तेंदुए का इंतजार……एडवाइजरी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो