scriptभीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का समय बदला, 11 बजे होगी छुट्टी | Patrika News
बाड़मेर

भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का समय बदला, 11 बजे होगी छुट्टी

इस पर अब आठवीं कक्षा तक विद्यार्थियों के लिए समस्त निजी व सरकारी स्कूलों में 16 मई 2025 तक सुबह 7.30 से 11 बजे तक समय तय किया है। इस आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों को पूर्ववत विभागीय समयानुसार विद्यालय में उपस्थिति देनी होगी।

बाड़मेरApr 17, 2025 / 11:23 pm

Dilip dave

कलक्टर ने जारी किए आदेश

रेगिस्तान में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए गुरुवार को जिला कलक्टर ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय में परिवर्तन किया है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने आदेश जारी कर बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिले में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों का सत्रांत तक विद्यालय समय परिर्वतन किए जाने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक ने अनुरोध किया था। इस पर अब आठवीं कक्षा तक विद्यार्थियों के लिए समस्त निजी व सरकारी स्कूलों में 16 मई 2025 तक सुबह 7.30 से 11 बजे तक समय तय किया है। इस आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों को पूर्ववत विभागीय समयानुसार विद्यालय में उपस्थिति देनी होगी। उल्लेखनीय है कि इन दिनों बाड़मेर जिले के तापमान 45 डिग्री पार है।
यह थी समस्या- हीटवेव के बीच कई किमी का सफर- सरकारी विद्यालयों में आने वाले

विद्यार्थियों में से अधिकांश दूर दराज की ढाणियों से आते हैं। घर से स्कूल की दूरी एक किमी से सात किमी तक पड़ जाती है। ये विद्यार्थी दोपहर एक बजे लू व गर्म हवाओं के बीच पैदल सफर तय कर दो-ढाई बजे घर पहुंच रहे हैं। इसके चलते अभिभावक चिंतित रहते हैं कि कहीं उन्हें लू तो नहीं लगी। गर्मी में पानी नहीं मिला तो रास्तें में तबीयत तो नहीं बिगड़ जाएगी। नहीं होते पुख्ता इंतजाम- हालांकि गर्मी में निकलने पर चेहरों को कपड़े से ढकने, फूल आस्तिन के शर्ट पहनने, जूते पहनने के निर्देश हैं लेकिन गांवों में अधिकांश बच्चे इसकी पालना नहीं करते। पहनने को चप्पल होते हैं जिसमें डामर सड़क हो या रेत की पगडंगी पर धूल आने से पैर सिकने लगते हैं। बीच राह पानी का प्रबंध नहीं होता तो कई जगह छांव भी नहीं है।

Hindi News / Barmer / भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का समय बदला, 11 बजे होगी छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो