script12 मई से बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी, बचेगा यात्रियों का समय | Barmer-Guwahati Express will run with electric engine from May 12, passengers will save time | Patrika News
बाड़मेर

12 मई से बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी, बचेगा यात्रियों का समय

हावड़ा के बाद अब सीमांत बाड़मेर की असम से इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी होने जा रही है।

बाड़मेरApr 18, 2025 / 03:46 pm

Santosh Trivedi

train news today
बाड़मेर। हावड़ा के बाद अब सीमांत बाड़मेर की असम से इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी होने जा रही है। बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट के बाद गुवाहाटी-बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस भी प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मंडल के समदड़ी-बाड़मेर रेल खंड पर उन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जा रहा है जो अब तक डीजल इंजन से चल रही थीं या जिनका इंजन रास्ते में बदला जाता था।
इसी क्रम में ट्रेन संख्या 15632/15631 गुवाहाटी-बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस अब गुवाहाटी से 8 मई और बाड़मेर से 12 मई को पूरी यात्रा इलेक्ट्रिक इंजन से तय करेगी।

इसी प्रकार 15634/15633 गुवाहाटी-बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस भी गुवाहाटी से 26 अप्रेल तथा बीकानेर से 30 अप्रेल से इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। इन ट्रेनों के इलेक्ट्रिक लोको से चलने से रास्ते में इंजन बदलने का समय बचेगा और यात्रियों की यात्रा और सुगम हो सकेगी।

Hindi News / Barmer / 12 मई से बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी, बचेगा यात्रियों का समय

ट्रेंडिंग वीडियो