scriptBarmer News: 70 साल के बूढ़े सरपंच ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया बलात्कार, फिर साथी से बनवाए अश्लील वीडियो; पुलिस ने ऐसे दबोचा | 70 year old Sarpanch raped her after giving her intoxicants | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: 70 साल के बूढ़े सरपंच ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया बलात्कार, फिर साथी से बनवाए अश्लील वीडियो; पुलिस ने ऐसे दबोचा

Barmer Crime News: पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, मामले में एक अन्य सहयोगी की संलिप्ता बताई जा रही है।

बाड़मेरMar 03, 2025 / 11:27 am

Alfiya Khan

rape in alwar

Representative Image

बाड़मेर। गुड़ामालानी थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक माह पहले दर्ज हुए बलात्कार के मामले में आरोपी सरपंच को गिरफ्तार किया है। सरपंच की उम्र 70 साल है। पीड़िता के साथ घटना छह-सात माह पूर्व बलात्कार होने का जिक्र किया है।

संबंधित खबरें

गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि पीड़िता के साथ बलात्कार करने के दर्ज मामले में आरोपी खेराजराम (70) पुत्र अन्नाराम निवासी खरड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी धोरीमन्ना ब्लॉक के खरड़ ग्राम पंचायत का सरपंच है। पीड़िता ने एक माह पूर्व थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था। घटना छह-सात माह पहले की बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले में एक अन्य सहयोगी की संलिप्ता बताई जा रही है।

गाय खरीदने आए, अकेली देख किया बलात्कार

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने एफआइआर में बताया कि छह-सात माह पूर्व यानि मई-जून 2024 में आरोपी एक अन्य साथी के साथ घर आए । पीड़िता को अकेली देखने पर नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया। साथ ही घटनाक्रम के अश्लील वीडियो और फोटो भी लिए, जो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया से भेजे। यह वीडियो सरपंच के सहयोगी ने बनाए थे। पुलिस वीडियो के आधार पर पड़ताल कर रही है।

Hindi News / Barmer / Barmer News: 70 साल के बूढ़े सरपंच ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया बलात्कार, फिर साथी से बनवाए अश्लील वीडियो; पुलिस ने ऐसे दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो