scriptBarmer Accident: घर से 100 मीटर दूर काल बनकर आया डंपर, एक ही प रिवार के 5 लोगों को कुचला, 3 की मौत; मच गया कोहराम | 3 people died in a dumper collision in Barmer, two in critical condition | Patrika News
बाड़मेर

Barmer Accident: घर से 100 मीटर दूर काल बनकर आया डंपर, एक ही प रिवार के 5 लोगों को कुचला, 3 की मौत; मच गया कोहराम

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार रात पत्थरों से भरे डंपर ने सड़क किनारे चल रहे 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

बाड़मेरMar 08, 2025 / 11:35 am

Anil Prajapat

Barmer-Road-Accident-1
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार रात पत्थरों से भरे डंपर ने सड़क किनारे चल रहे 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर घायल हो गए, जिन्हें बाड़मेर रैफर किया। मृतक दादा-दादी व पोता है। वहीं घायल दम्पती मृतक नाथाराम के बेटा-बहू है।
गुड़ामालानी उप अधीक्षक ने सुखराम विश्नोई ने बताया कि धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के लुखु भाखरी गांव के पास नाथाराम का खेत है। रात में नाथाराम्र, पत्नी टीमूदेवी व पोते नरेश के साथ खेत से घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान थे पत्थर से भरे डंपर ने उनको कुचल दिया।
Barmer Road Accident

हादसे के बाद मच गई चीख पुकार

हादसे में नाथाराम (65) पुत्र कानाराम, टीमूदेवी (60) पत्नी नाथाराम व नरेश (10) की मौके पर मौत हो गई। विश्नोई ने बताया कि हादसा नाथाराम के घर से 100 मीटर की दूरी पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। वहीं शव सड़क पर बिखर गए थे।
Barmer Road Accident
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, सिरोही के आबूरोड में कार-ट्रॉले से टकराई, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

आक्रोशित लोगों ने हाइवे किया जाम

हादसे के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस उप अधीक्षक सुखराम विश्नोई और थानाधिकारी बगडुराम लोगों से समझाइश की। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर पास के पेट्रोल पंप पहुंचा और वहां डंपर खड़ा कर फरार हो गया।

Hindi News / Barmer / Barmer Accident: घर से 100 मीटर दूर काल बनकर आया डंपर, एक ही प रिवार के 5 लोगों को कुचला, 3 की मौत; मच गया कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो