कोतवाली क्षेत्र के इस्लामियां मैदान में हुई मुठभेड़
कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात इंस्पेक्टर क्राइम लव सिरोही को मुखबिर से सूचना मिली कि इस्लामिया ग्राउंड के खंडहरनुमा भवन में कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर में छेड़छाड़ कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब उन्हें घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, तो एक आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो बारादरी के रबड़ी टोला निवासी तस्लीम उर्फ मुन्ना पुत्र अहमद खान के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके से उसके दो अन्य साथी इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी निवासी इमरान पुत्र लियाकत अली और परतापुर चौधरी निवासी तौकीब पुत्र सद्दीक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों से ये सामान बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, 9 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक एक्टिवा स्कूटी, अलग-अलग वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, एक खुला हुआ इंजन और नए चेचिस/इंजन नंबर डालने की डाई और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।