scriptपूर्णागिरि से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, महिला की मौत, बच्ची समेत 5 गंभीर, जाने कैसे हुआ हादसा | The car of devotees returning from Purnagiri overturned, woman died, 5 including a girl are serious, know how the accident happened | Patrika News
बरेली

पूर्णागिरि से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, महिला की मौत, बच्ची समेत 5 गंभीर, जाने कैसे हुआ हादसा

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा पीलीभीत के घुंघचाई-बंडा हाईवे पर स्थित गुलरिया भूप सिंह गांव के निकट प्राथमिक विद्यालय के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और पलट गई।

बरेलीApr 14, 2025 / 12:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा पीलीभीत के घुंघचाई-बंडा हाईवे पर स्थित गुलरिया भूप सिंह गांव के निकट प्राथमिक विद्यालय के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और पलट गई। दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक पांच वर्षीय बच्ची भी शामिल है।

तेज गति से थी कार, नियत्रंण होकर पुलिया से टकराई

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तुरंत घायलों को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ, जब श्रद्धालु पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर अपने घर वापस लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक वह चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। हाईवे से फिसलकर कार पुलिया से जा टकराई और पलट गई।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

हादसे में मौके पर ही शाहजहांपुर के पुवायां ग्राम पुरैना निवासी 50 वर्षीय उषा देवी की मौत हो गई, उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि 28 वर्षीय अमित पुत्र विजय सिंह वर्मा, 25 वर्षीय नीतू पत्नी अमित, 5 वर्षीय अनामिका पुत्री अमित, हरदोई के माधवगंज ग्राम सैलापुर निवासी सुमन पत्नी डॉ. राजन और एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरु

जांच में सामने आया है कि हादसे का मुख्य कारण वाहन की तेज रफ्तार और ड्राइवर का नियंत्रण खोना था। सभी घायल श्रद्धालु एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं और तीर्थ यात्रा के बाद अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। मृत महिला का शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Hindi News / Bareilly / पूर्णागिरि से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, महिला की मौत, बच्ची समेत 5 गंभीर, जाने कैसे हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो