scriptनाले में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका, परिजनों ने हाईवे किया जाम, जाने मामला | Patrika News
बरेली

नाले में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका, परिजनों ने हाईवे किया जाम, जाने मामला

आंवला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, तो परिजनों ने इसका विरोध किया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

बरेलीMar 20, 2025 / 01:00 pm

Avanish Pandey

बरेली। आंवला थाना क्षेत्र के पनवड़िया गांव में गुरुवार सुबह 30 वर्षीय विनोद का शव गांव के पास एक नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आंवला-बदायूं मार्ग पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे।
आंवला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, तो परिजनों ने इसका विरोध किया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

कई दिन से लापता था युवक, पत्नी ने 14को दर्ज कराई थी रिपोर्ट

परिजनों के मुताबिक, विनोद नौ दिन पहले लापता हो गया था। उसकी पत्नी ने 14 मार्च को आंवला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे और कई बार थाने के भी चक्कर लगाए थे। परिजनों का कहना है कि उन्हें कुछ लोगों पर संदेह था और उन्होंने पहले ही पुलिस को तहरीर दी थी। आंवला थाना प्रभारी केबी सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ संदेह व्यक्त किया था, जिसके आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा, “शव की स्थिति देखकर यह तय नहीं किया जा सकता कि यह हत्या है या नहीं। सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।”

संपत्ति विवाद का शक, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि विनोद के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर के आधार पर नामजद एफआईआर दर्ज की जा रही है और जांच के बाद सच्चाई सामने लाई जाएगी। परिजनों के अनुसार, विनोद के पास उसके पिता और दो अविवाहित चाचा की संपत्ति थी, जिससे कई लोग उसे कर्ज देते रहते थे। इसके अलावा, खेत की सिंचाई को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद भी हुआ था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द मामले का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया है।

Hindi News / Bareilly / नाले में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका, परिजनों ने हाईवे किया जाम, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो