कार्यक्रम में होगा वैवाहिक पत्रिका का विमोचन
इस आयोजन में वैवाहिक योग्य युवक-युवतियों का मंच पर परिचय कराया जाएगा, साथ ही वैवाहिक पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। इसके उपरांत शांतिकुंज के महेन्द्र पाल गंगवार के निर्देशन में कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा। कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष एडवोकेट के.पी. सेन गंगवार ने जानकारी दी कि विवाह के बाद नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी के आवश्यक सामग्री वितरित की जाएगी तथा सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया है।
झारखंड के राज्यपाल और सांसद करेंगे उद्घाटन
इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार होंगे, जबकि कार्यक्रम की शोभा झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ेगी। समारोह में अनेक सामाजिक प्रतिनिधि, पूर्व मंत्री, गणमान्य अतिथि और समाजसेवी भी मौजूद रहेंगे। जो इस आयोजन को सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक बनाएंगे।