सोना-चांदी समेत 55 हजार की नकदी ले उड़े बदमाश
प्रेमनगर क्षेत्र के सुर्खा बानखाना, नीम की मठिया निवासी अदनान अली पुत्र अफसर अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 अप्रैल की रात करीब 10 बजे सीबीगंज के अटरिया निवासी बाबर अली पुत्र अफसर अली और सिरौली के मुराओ निवासी फिरोज अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ उनके घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि बदमाशों ने अवैध असलहों के दम पर घर में रखे मंगनी के गहने, सोने की अंगूठी और कुंडल साथ ही 55 हजार नकद लूट लिए।
विरोध करने पर मारपीट, बुजुर्ग का हाथ तोड़ा, बहन भी घायल
पीड़ित ने बताया कि उसकी मां ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें बुरी तरह पीटकर धक्का दे दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया। घटना के समय अदनान और उसकी बहन रुही ने बीच-बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने रुही के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और 32 टांके लगाने पड़े।
पहले भी कई बार घटना को अंजाम दे चुका है आरोपी
पीड़ित का यह भी आरोप है कि इससे पहले भी बाबर अली पहले भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है। घटना के बाद अदनान ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, जिससे परिवार की जान बच सकी। अदनान ने आरोपियों को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए कहा कि क्षेत्र में उनका आतंक है और परिवार भय के साये में जी रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।