scriptदलित महिला को मुस्लिम पड़ोसी ने दी जान से मारने की धमकी, घर खाली करने का बना रहा दबाव | Patrika News
बरेली

दलित महिला को मुस्लिम पड़ोसी ने दी जान से मारने की धमकी, घर खाली करने का बना रहा दबाव

सीबीगंज इलाके के गांव लटूरी अटा कायस्थान में रहने वाली एक दलित महिला बीते कई महीनों से अपने मुस्लिम पड़ोसी की धमकियों और जातिगत गालियों से परेशान है।

बरेलीApr 21, 2025 / 04:02 pm

Avanish Pandey

बरेली। सीबीगंज इलाके के गांव लटूरी अटा कायस्थान में रहने वाली एक दलित महिला बीते कई महीनों से अपने मुस्लिम पड़ोसी की धमकियों और जातिगत गालियों से परेशान है। आरोप है कि पड़ोसी युवक दो-तीन साथियों के साथ मिलकर उसे आए दिन गालियां और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता ने बताया कि वह साल 2019 से गांव में अकेले अपने मकान में रह रही है। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन जब पास ही मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मकान बनवाए, तभी से माहौल बिगड़ गया। खासतौर से नन्हें नाम का युवक अक्सर उसके घर पर पत्थर फेंकता है और कहता है। हम मुसलमानों के बीच में तू हिंदू बनकर क्या कर रही है? भाग जा यहां से।”

घर में घुसकर तोड़फोड़, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

पीड़िता के मुताबिक नन्हें अपने दो-तीन साथियों के साथ उसके घर के बाहर पहुंचा और गेट तोड़ने की कोशिश करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो उसे जातिसूचक गालियां दी गईं और धमकी अगर ज्यादा बोली तो लाश भी किसी को नहीं मिलेगी। पीड़िता ने उस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। इसके बाद उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया और थाने में तहरीर भी दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मकान बेचने का दबाव, आरोपी पर एफआईआर दर्ज

दूसरी बार फिर युवक ने महिला को घर के बाहर रोककर धमकाने लगा। उसने कहा अपना मकान हमें बेच दो, नहीं तो तुझे मारकर मकान पर कब्जा कर लेंगे। तू अकेली रहती है, तुझे खत्म करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। पीड़िता का कहना है कि वह डर के साए में जी रही है और कभी भी उसके साथ कोई बड़ी घटना हो सकती है। पीड़िता ने आरोपी पर सीबीगंज थाने में आरोपी नन्हें समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Hindi News / Bareilly / दलित महिला को मुस्लिम पड़ोसी ने दी जान से मारने की धमकी, घर खाली करने का बना रहा दबाव

ट्रेंडिंग वीडियो